लंदन। भारतीय मूल की कारोबारी एवं कार्यकर्ता को लंदन महापौर के भावी प्रत्याशी के तौर पर सोमवार को हटा दिया गया है. पूर्व में एक समुदाय के खिलाफ की गई टिप्पणी के सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई।
लिबरल डेमोक्रेट प्रत्याशी के तौर पर लंदन की रहने वाली उद्योगपति गीता सिद्धू रॉब को चुना गया था जो कि अगले साल होने वाले लंदन महापौर पद के चुनाव में लेबर पार्टी के सादिक खान को चुनौती देने वाली थीं लेकिन इसके बजाय उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया।
वर्ष 1997 के आम चुनाव के दौरान का एक वीडियो सामने आने के बाद उन्हें निलंबित किया गया, जिसमें वह यहूदियों के खिलाफ टिप्पणी कर रही हैं। रॉब ने कहा, वर्ष 1997 के आम चुनाव के दौरान की गई अपनी कार्रवाई के लिए मैं माफी मांगती हूं। मेरे व्यवहार के कारण लोग आहत हुए और मैं इसके लिए तहेदिल से माफी मांगती हूं। उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी तरह के नस्लवाद और असामाजिक टिप्पिणयों का कोई स्थान नहीं है इसलिए मैं अपने उस दौरान किए गए व्यवहार के लिए माफी मांगती हूं।
रॉब ने क्या कहा था?
करीब 23 वर्ष पूर्व कंजरवेटिव पार्टी की ओर से आम चुनाव में ब्लैकबर्न से प्रत्याशी रहीं रॉब ने तब लेबर पार्टी के तत्कालीन सांसद जैक स्टॉ के बारे में कहा था, ” यहूदी को वोट मत दो, जैक स्ट्रॉ एक यहूदी हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved