नई दिल्ली । लंदन में (In London) राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर (Regarding the Statement Given by Rahul Gandhi) मचे हंगामे के कारण (Because of the Uproar) सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही (Loksabha Proceedings) दिन भर के लिए (For the Day) स्थगित कर दी गई (Adjourned) ।
दोपहर बाद 2 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा सांसदों ने अपनी-अपनी सीटों पर खड़े होकर राहुल गांधी से माफी मांगनी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी, वहीं दूसरी तरफ अडानी के मसले पर जेपीसी की मांग करते हुए विपक्षी दलों के सांसद वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।
हंगामे के बीच पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने आवश्यक कागजों को सदन के पटल पर पेश करवाया। इसके बाद उन्होंने कई बार वेल में आकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सांसदों से अपनी-अपनी सीट पर जाकर सदन की कार्यवाही सुचारू ढंग से चलने देने की अपील की। लेकिन इसके बावजूद दोनों पक्षों की तरफ से नारेबाजी जारी रही और इसे देखते हुए उन्होंने लोक सभा की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया।
इससे पहले सुबह 11 बजे भी राहुल गांधी के बयान को लेकर सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला था जिसकी वजह से उस समय लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved