नई दिल्ली (New Delhi) । अगले साल देशभर में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) होने वाले हैं। आम चुनाव से पहले विपक्षी दलों (opposition parties) ने मिलकर ‘इंडिया’ नामक गठबंधन बनाया है, जबकि उसकी टक्कर बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए से होगी। कांग्रेस (Congress), जेडीयू (JDU), आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) समेत लगभग 26 दलों के नेता कुछ-कुछ दिनों पर मीटिंग करते हुए रणनीति बना रहे हैं और बीजेपी को हराने का दावा कर रहे। हालांकि, हाल के सर्वों में यह दावा इतना आसान नहीं दिखाई दे रहा। एक ताजा सर्वे में सामने आया है कि 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार की वापसी हो सकती है। विपक्षी गठबंधन इंडिया को 160-190 सीटें मिलने की उम्मीद है। हालांकि, वोट शेयर में कड़ा टक्कर होता दिख रहा। एनडीए को 42 तो इंडिया को 40 फीसदी वोट मिल सकते हैं। यह सर्वे हाल में मॉनसून सत्र के खत्म होने के बाद तक किया गया है।
सर्वे के अनुसार, एनडीए को लोकसभा चुनाव में 296 से 326 सीटें मिल सकती हैं। इंडिया अलायंस को 160-190, वाईएसआरसीपी को 24-25, बीआरएस को 9-11, बीजेडी को 12-14 और अन्य को 11-14 सीटें मिलने का अनुमान है। यूपी में भी एनडीए काफी शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है। प्रदेश की 80 सीटों में से एनडीए के खाते में 69-73 सीटें जा सकती हैं, जबकि इंडिया अलायंस के पास 5-9 सीटें आने का अनुमान है। अन्य को एक से तीन सीटें मिल सकती हैं। सर्वे एजेंसी का दावा है कि उसका सैंपल साइज एक लाख 10 हजार 662 है, जिसमें से 60 फीसदी जनता की राय फोन के जरिए ली गई है, जबकि बाकी लोगों के पास जाकर सर्वे किया गया है। यह सबसे ताजा सर्वे है, जिसे 15 जून से लेकर 12 अगस्त के बीच किया गया है। यानी कि संसद के मॉनसून सत्र के खत्म होने के बाद तक सर्वे के जरिए जनता की राय पूछी गई है।
बीजेपी- 288-314 सीटें
कांग्रेस- 62-80 सीटें
राज्यों में किसे कितनी सीटें?
मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां एनडीए को 24-26 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान है।राजस्थान की बात करें तो यहां भी एनडीए 20-22, इंडिया अलायंस, 2-3 सीटें जी सकता है। हरियाणा में एनडीए 6-8, इंडिया 2-4 सीटें जीत सकता है। पंजाब की बात करें तो आम आदमी पार्टी को चार से छह सीटें, कांग्रेस को चार से छह सीटें, बीजेपी को दो से तीन और अकाली दल को एक से दो सीट मिल सकती है। इसके अलावा, दिल्ली में बीजेपी पांच से छह, इंडिया अलायंस एक से दो सीट जीत सकता है। तेलंगाना की बात करें तो यहां बीआरएस को 9-11, एनडीए को 2-3, इंडिया अलायंस को तीन से चार और अन्य को एक सीट मिल सकती है। तमिलनाडु की 39 सीटों में इंडिया को 30-34 सीटें, एनडीए को चार से आठ सीटें जा सकती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved