देहरादूनः उत्तराखंड के पांच लोकसभा (Loksabha) सीटों पर मतदान जारी है, जिसमें पौढ़ी-गढ़वाल, टिहरी, अल्मोड़ा, हरिद्वार और नैनीताल की सीट शामिल है. हालांकि मतदान शुरू होते ही अलग-अलग बूथों (booth) से समस्याएं भी सामने आने लगी हैं. इस बीच रामनगर जिले के शिवपुर बैलजुड़ी में अचानक से 3 पोलिंग ऑफिसर (polling employees) की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उनकी जगह 3 नए ऑफिसर बुलाए गए. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम मौके पर जाने के लिए रवाना हो गए.
इस बीच अल्मोड़ा लोकसभा सीट के बूथ नंबर 107 खत्याड़ी में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान देर से शुरू हुआ. वहीं सल्ट के भी 3 बूथों पर ईवीएम खराब होने से मतदान सात बजे शुरू नहीं हो पाया. दून की जिलाधिकारी सोनिया ने मतदान किया. उन्होंने जीआरडी पॉलीटेक्नीक राजपुर रोड में वोट दिया. साथ ही उन्होंने पोलिंग बूथ पर व्यवस्था भी देखी और कर्मचारियों को निर्देश दिया. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. बता दें कि जिन पांच सीटों पर चुनाव हो रहा है, वहां बीजेपी का कब्जा है.
वहीं कोटद्वार के सिताबपुर स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने परिवार के साथ वोट देने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने विकास के नाम पर वोट देने की अपील की. लोकसभा की गढ़वाल संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अपने पोलिंग बूथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटकोट में पहुंचकर वोट डाला. कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल अपने परिवार के साथ वोट डालने आए थे. मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर भीड़ लगी हुई है. अधिकांश लोकसभा कैंडिडेट ने सुबह-सुबह वोट डाला.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved