इंदौर। श्योपुर के खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के इंदौर और भोपाल के ठिकानों पर हुई लोकायुक्त की कार्रवाई में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है।
लोकायुक्त की टीम आज खन्ना के बायपास स्थित 183 माउंट बर्ग बंगले में सर्चिंग करने पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि उक्त बंगला 3200 स्केयर फीट में तीन मंजिला बना हुआ है। जो फूल एयरकंडीशनर और फर्निश्ड है। बंगले की लागत करीब 3 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। इसी हफ्ते खन्ना का परिवार इस बंगले में शिफ्ट होने वाला था। खन्ना ने उद्घाटन की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन आज इस बंगले का उद्घाटन खन्ना की बजाय लोकायुक्त की टीम करेगी। सर्चिंग के दौरान बंगले का वैल्यूएशन करने के साथ यहां मिलने वाले सबूतों को लोकायुक्त पुलिस चालान डायरी में शामिल करेगी। उधर कल भोपाल में हुई सचिंग में मिली 9 लाख नकदी, वाहन और अन्य संपत्तियों को सीज करने के बाद खन्ना के पांच बैंक खातों की जानकारी लगी है। लोकायुक्त पुलिस ने पांचों खातों की जानकारी के लिए बैंक को पत्र लिखा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved