सिरोंज, सईद खांन। सिरोंज और आस-पास ग्रामों में चल रहे मदरसा बोर्ड के मदरसों में हो रहा है बहुत बड़ा घौटाला क्या स्थानीय और जिले के अधिकारियों की सी बात की खबर नहीं है या फिर लेनदेन कर चुपचाप सब चलने दे रहे है शिक्षा विभाग में बहुत से मामले अक्सर सामने आते रहते है यह मामला है मदरसा बोर्ड के मदरसों का जहाँ पर मदरसों में बच्चे तो है नहीं लेकिन फिर भी यहाँ पर फर्जी तोर पर कई बच्चों को नहीं 20 से लेकर 80 साल तक के व्यक्तियों को मदरसों में समग्र पोर्टल पर मेप कर रखा है और बच्चों के नाम पर सूखा अनाज उठा रहे है।
बीआरसी को रिश्वत लेते रंगे हाथ लोकायुक्त टीम ने दबोचा – ज्ञात हो कि विगत दिनों पहले बीआरसी कार्यालय में छापा मारते हुए बीआरसी नरेश रघुवंशी को 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है कारवाई की भनक लगते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। 12 सितंबर को आवेदक राकेश शर्मा ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया था कि मैं सिरोंज में एक प्राइवेट स्कूल संचालित करता हूं पिछले दो सत्र की आर.टी. एस. बच्चो की फीस लगभग चार लाख रु निकलवाने के लिए के बी आर सी नरेश रघुवंशी द्वारा दस प्रतिशत के हिसाब से 40000/- रु की रिश्वत की मांग की जा रही है। इसके उपरांत लोकायुक्त अधीक्षक ने आवेदन का सत्यापन कराते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया था। इसके बाद भी बीआरसी कार्यालय से भ्रष्टाचार ख़त्म होने का नाम नही ले रहा है। बच्चों की जगह व्यक्तियों कर रखा है समग्र पोर्टल पर मेप – हमारे संवादाता द्वारा जब ऑपरेटर से समग्र पोर्टल पर मदरसों के बच्चों की लिस्ट देखा तो पता चला की मदरसों में बच्चे तो नाम मात्र है यहाँ पर समग्र पोर्टल से किसी भी व्यक्ति की आई डी निकाल कर मदरसों में मेप कर लिया है जैसे गल्र्स संकुल में आने वाले एक मदरसे में रजिया बी नामक छात्रा जो मदरसे में कक्षा तीसरी में दर्ज है जबकी इस बच्ची की जन्म दिनांक को देखा तो उसकी जन्म दिनांक 07.02.2009 है तो इस बच्ची की आयु हुई 20 वर्ष इसी मदरसे में एक और बच्ची फरजाना बी की आई डी चेक की गई तो इसकी जन्म दिनांक 01.01.1997 थी, और यह बच्ची कक्षा छठवी में दर्ज है इस मदरसे की ज्यातर बच्चों की आयु पहली और तीसरी कक्षा में पडऩे वाली नहीं है इसी तरह एक मदरसे में पोर्टल पर मेप साहिर खां पुत्र अकबर खां जिनकी समग्र आई डी है।
124428308 जिनकी शादी हो चुकी है और यह मदरसे में कक्षा तीसरी में दर्ज है जो ग्राम भोजुखेडी तहसील सिरोंज के निवासी है इसी प्रकार शवरीन फकीर पुत्री जाबिर शाह जिनकी आयु 20 वर्ष है और यह वार्ड न. 10 राहतगढ़ जिला सागर की निवासी है सिरोंज के एक मदरसे में दर्ज है इसी तरह अब्दुल लतीफ़ कुरैशी इनकी आयु 28 वर्ष है यह भी वार्ड न. 10 राहतगढ़ जिला सागर की निवासी है और यह इस मदरसे में कक्षा छटवी में दर्ज है इसी प्रकार रशीद खां जिनकी आई डी 144450355 जो निवासी लटेरी जिनकी आयु 27 वर्ष है और इनके दो बच्चे भी है और यह मदरसे में कक्षा छटवी में दर्ज है बात यहाँ समाप्त नहीं होती एक मदरसे में उर्दू पढने अजय वंशकार पिता नरेश वंशकार जिनकी आईडी 311314769 है और यह मदरसे में पढ़ रहे है इस मदरसे में तीन चार हिन्दू बच्चे पढ़ते दिखाये गए है। यह जानकारी समग्र पोर्टल से विगत वर्षों की डिलीट भी नहीं की जा सकती है। शासन की मंशा के अनुरूप नहीं चल रहे हैं मदरसा और शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है, शिक्षा विभाग के जिम्मेदार के द्वारा मदरसों का नहीं किया जाता निरीक्षण बल्कि परीक्षण के नाम पर कागजी खानापूर्ति की जाती है। जिसका फायदा मदरसा संचालक उठा रहे मदरसा संचालन के नाम पर इस में शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि मदरसों के संचालन हेतु सरकार द्वारा पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है लेकिन जिन बच्चों की तालीम हेतु मदरसे संचालित किए जा रहे हैं उन बच्चों को किसी भी तरह का कोई भी लाभ नहीं मिल रहा है, सिरोंज ब्लाक में लगभग 34 मदरसे संचालित किये जा रहे हैं जिनको प्राप्त जानकारी अनुसार किताबें और मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की जाती है। मदरसों उक्त मध्यान्ह भोजन की जो व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाती है उस में होने वाले घालमेल से इंकार नहीं किया जा सकता है। मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त होने के बाद भी घर के बाहर मदरसे का एक फ्लेक्स बोर्ड बना टांग दिया जाता है और बच्चों की उपस्थिति के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जाती है, अगर मदरसा में उपस्थित होने वाले बच्चों के आधार कार्ड यदि लिंक कर दिए जाते हैं तो शायद मदरसों के नाम पर की जा रही खानापूर्ति और बंदरबांट को रोका जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved