आगर मालवा/कानड़। आगर जिले की कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार एक युवक को दबाव पूर्वक सट्टा खिलवाने और ऐवज में उससे 20 हजार रुपए प्रतिमाह की मांग करने पर बदनाम हो गई, उन्हें सोमवार को युवक की शिकायत पर लोकायुक्त टीम उज्जैन ने युवक से थाने पर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार कानड़ निवासी रितेश राठौर ने कोरोना लॉकडाउन में गल्ले के व्यापार में नुकसान होने से वर्ष 2021 में सट्टा चलाया था, उसका टीआई मुन्नी परिहार हर महीने 20 हजार रुपए लेती थी। अब सट्टा नहीं खिलाना चाहता, लेकिन टीआई परिहार दबाव बनाकर सट्टा चलवा रही थी और रिश्वत के रूप में हर महीने 20 हजार रुपए माँग रही थी, जिससे परेशान होकर रितेश ने इसकी शिकायत 11 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को आवेदन प्रस्तुत कर शिकायत की थी, बताया कि थाना प्रभारी कानड़ मुन्नी परिहार उससे दबाव बनाकर सट्टा चलाने का कह रही है और इसके लिए हर महीने 20 हजार रुपए रिश्वत की माँग कर रही है।
रितेश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को लोकायुक्त उज्जैन के डीएसपी राजकुमार सर्राफ के नेतृत्व में टीम का गठन कर ट्रैप आयोजित किया, जिसके तहत लोकायुक्त उज्जैन की टीम डीएसपी सुनील तालान, टीआई राजेंद्र वर्मा आरक्षक संजय पटेल, सुनील परसाई, नीरज राठौर व इसरार खान ने थाना कानड़ जिला आगर मालवा में रितेश से 29 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए मुन्नी परिहार को रंगे हाथों पकड़ा गया है।
एन.एस. ठाकुर होंगे कानड़ थाना प्रभारी
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने बताया कि कानड़ थाना प्रभारी मुन्नी परिहार को लाइन अटैच किया जाकर उनके स्थान पर डीएसबी में पदस्थ एनएस ठाकुर को कानड़ थाना प्रभारी बनाया गया है, वही सुरेंद्र झांझोट को नलखेड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह यातायत थाना प्रभारी सोनू बडग़ूजर के स्थान पर जगदीश यादव को यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है।
31 मई को होने वाली थी सेवानिवृत
रिश्वत लेते हुए पकड़ाई कानड़ थाना प्रभारी का कार्यकाल पूर्ण होकर 31 मई 2022 को वह सेवानिवृत होने वाली थी, लेकिन अपने सेवा कार्य पूर्ण करने से पहले ही वे लोकायुक्त के शिकंजे में आ गई।
इनका कहना..
बातचीत के दौरान मुन्नी परिहार थाना प्रभारी कानड़ द्वारा रितेश से पिछले महीने के बाकी 9 हजार और चालू महीने के बीस हजार रुपए के हिसाब से कुल 29 हजार की माँग की गई थी, हमारे द्वारा टीआई को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है, और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
राजकुमार सर्राफ लोकायुक्त डीएसपी उज्जैन
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved