भोपाल/इंदौर । मप्र लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने इंदौर में पदस्थ रहे जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के भोपाल और इंदौर के ठिकानों पर मंगलवार सुबह छापा मारा। लोकायुक्त ने प्रदीप खन्ना के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का प्रकरण दर्ज किया है। मंगलवार सुबह लोकायुक्त पुलिस की एक टीम ने इंदौर के पटेल नगर स्थित फ्लैट एवं भोपाल की टीम ने गौतम नगर, गोविंदपुरा स्थित एक बंगले में कार्यवाही शुरू की है। हाल ही में शासन द्वारा प्रदीप खन्ना का तबादला इंदौर से श्योपुर किया गया है।
जानकारी अनुसार प्रदीप खन्ना के 3 घरों पर लोकायुक्त की सुबह से कार्यवाही शुरू हुई है। लोकायुक्त की दो टीमें भोपाल और इंदौर दोनों जगह छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। लोकायुक्त पुलिस को प्रदीप खन्ना भोपाल स्थित घर पर मिले। श्योपुर में पदस्थ जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के यहां लोकायुक्त छापे की यह कार्रवाई आज सुबह 5 बजे शुरू हुई और और भोपाल के गौतम नगर स्थित एचआईजी 171 और इंदौर स्थित निवास पर छापा मारा गया है।
सूत्रों के मुताबिक शुरुआती कार्यवाही में भोपाल स्थित उनके घर से बड़ी मात्रा में नगद और दस्तावेज मिले है। इसके अलावा इंदौर के घर में भी जमीन संबंधित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की जानकारी है। हालांकि अभी लोकायुक्त की टीम ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि छापे की कार्रवाई में क्या-क्या चीजें अनियमित पाई गई है, लेकिन कुछ देर बाद इसका खुलासा हो सकता है। गौरतलब है कि लीज के मामले में इंदौर कमिश्नर ने खनिज अधिकारी खन्ना को इन्दौर में सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद उनका इंदौर से श्योपुर ट्रांसफर हुआ था। एजेंसी/हिस
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved