• img-fluid

    नर्मदा-झाबुआ बैंक मैनेजर के घर लोकायुक्त की दबिश, इन्दौर सहित कई जगह छापे

  • March 30, 2022

    इंदौर।  लोकायुक्त पुलिस इंदौर (Lokayukta Police Indore) ने आज कुक्षी में नर्मदा-झाबुआ बैंक (Narmada-Jhubua Bank) के मैनेजर (Manager) राजाराम शिंदे (Rajaram Shinde) के मकानों पर छापे की कार्रवाई की। अब तक जांच में करोड़ों की संपत्ति (Property) का खुलासा हुआ है। कृषि भूमि (Agricultural Land)  और कई प्लॉटों ( Plots) के भी दस्तावेज मिले हैं। तीन डीएसपी की टीमें उसके तीन मकानों पर जांच कर रही हैं।
    लोकायुक्त डीएसपी संतोषसिंह भदौरिया (Santosh Singh Bhadauria) ने बताया कि आज सुबह शिंदे के तीनों जगह स्थित मकानों पर एक साथ छापा मारा। घटना के समय वह अपने कुक्षी (Kukshi) स्थित मकान पर था। भदौरिया के अनुसार शिंदे लंबे समय से यहां पदस्थ है। उसके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। अभी तक की जांच में उसके तीन मकान, कई बीघा कृषि भूमि, मनावर (Manawar)  और कुक्षी (Kukshi)  की कॉलोनियों में कुछ प्लॉट, चार लाख की एफडी, दो लाख 66 हजार नकदी, दो चार पहिया वाहन और दो बाइक मिली हैं।

    एक बेटा वकील, दूसरा इंदौर में करता है नौकरी, वहां भी भेजी टीम
    पुलिस सूत्रों के अनुसार शिंदे के दो बेटे हैं, जिनमें एक वकील है और कुक्षी (Kukshi) में ही रहता है, जबकि दूसरा इंदौर में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और इंदौर में ही रहता है। इस सूचना के बाद इंदौर में उसके बेटे के मकान पर डीएसपी विजय चौधरी के नेतृत्व में टीम भेजी गई है।


    बैंक आफ बड़ौदा में लॉकर
    पुलिस को जांच में उसके घर से बैंक आफ बड़ौदा (Bank of Baroda ) कुक्षी (Kukshi) में एक लॉकर (Locker) होने के दस्तावेज और आधा दर्जन बैंक खातों की जानकारी मिली है। इसके बाद एक टीम बैंक भेजी गई है। उसके दो पुत्र हैं।

    Share:

    शनिदेव की बुरी नजर से बचना चाहते हैं तो सुबह करें ये काम, बरसेगा आर्शीवाद

    Wed Mar 30 , 2022
    नई दिल्ली. ज्योतिष शास्त्र(Astrology) के मुताबिक शनि देव का इंसान के कर्म और आजीविका से सीधा कनेक्शन है. कोई भी व्यक्ति बिना शनि की कृपा से अच्छी नौकरी नहीं कर सकता है. साथ ही शनि की कृपा के बिना ना तो विवाह हो सकता है और ना ही संतान. इसके अलावा शनि देव (Shani Dev) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved