रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले के बैजनाथ गांव की महिला सरपंच (Female Sarpanch of Baijnath Village) करोड़पति निकली. दरअसल रीवा के बैजनाथ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंगलवार सुबह 4 बजे लोकायुक्त पुलिस की टीम ने महिला सरपंच सुभा जीवेंद्र सिंह गहरवार (female sarpanch Subha Jivendra Singh Gaharwar) के घर पर दबिश (Lokayukta Police raids) दी. टीम भी सरपंच का वैभव देखकर दंग रह गयी. कुल 11 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति(disproportionate assets) मिली. घर पर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात, 26 भूखंड सहित 30 भारी वाहन मिले. करोड़ों के मकान और घर में स्विमिंग पूल भी है.
लोकायुक्त पुलिस की टीम ने दस्तावेज खंगालते हुए सरपंच के घर से 30 हैवी वाहन जब्त किए. इसमें चैन माउंटेन, जेसीबी मशीन, हाईवा ट्रक, डंपर, लोडर मशीन, पानी के टैंकर, स्कॉर्पियो और बुलेरो सहित अन्य वाहन शामिल हैं. इसके अलावा सरपंच के 1-1 एकड़ में बने करोड़ों रुपये के दो मकान का भी पता चला. मकान इतने आलीशान हैं कि उनमें स्विमिंग पूल भी मिला. साथ ही 20 लाख कीमत के सोने-चांदी के गहने भी लोकायुक्त पुलिस के हाथ लगे हैं. सरपंच सुभा जीवेंद्र सिंह गहरवार के करीब 36 भूखंड भी हैं जिनमें से 12 भूखंडों की रजिस्ट्री मिली है. बाकी की जानकारी जुटाई जा रही है. इसके साथ ही महिला सरपंच सुभा जिवेंद्र सिंह के एग्रीकल्चरल प्लॉट का भी पता चला है. इनमें से कइयों की रजिस्ट्री भी नहीं है. बताया जा रहा है कि लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में अब तक तकरीबन 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की बेनामी संपत्ति सामने आई है. देर शाम तक लोकायुक्त पुलिस टीम की कार्रवाई जारी थी. अभी और भी ज्यादा बेनामी संपत्ति के उजागर होने की संभावना जताई जा रही है. महिला सरपंच के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. उसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने न्यायालय से सर्च वॉरंट लेकर उनके घर पर तड़के 4 बजे दबिश दी. तब सरपंच के घर से तकरीबन 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की बेनामी संपत्ति सामने आई.