img-fluid

जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन को 22 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त ने

April 07, 2022

  • खेत में बिजली कनेक्शन के नाम पर मांगे 40 हजार, 22 लेने को हुए थे तैयार

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने कल बिजली कनेक्शन के नाम पर किसान से 22 हजार की रिश्वत लेते एमपीईबी के एक जूनियर इंजीनियर और एक लाइनमैन को पकड़ा। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की धारा में केस दर्ज किया गया है। लोकायुक्त एसपी को कुछ दिन पहले खरगोन के झिरन्या निवासी किसान महेश सेपरिया ने शिकायत की थी कि वह अपने खेत में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए शिवनी एमपीईबी के ऑफिस गया था।


वहां लाइनमैन पदमभूषण तिवारी और जूनियर इंजीनियर श्याम सोने उससे कनेक्शन के लिए 40 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। बाद में 22 हजार लेने को राजी हुए। इस पर लोकायुक्त ने पहले दोनों से फोन पर बातचीत की रिकॉर्डिंग करवाई और फिर कल एक ट्रैप टीम बनाकर शिवनी भेजी, जहां फरियादी के हाथों लाइनमैन को राशि दी गई। इसके बाद वह जूनियर इंजीनियर को राशि देने के लिए गया।

जैसे ही जूनियर इंजीनियर को उसने राशि दी टीम ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है। उनको जमानत पर रिहा कर दिया गया। बताते हैं कि इंजीनियर को रिश्वत की राशि सांैपने में लाइनमैन को तीन-चार घंटे का समय लगा। इस दौरान टीम उस पर नजर रखती रही। जैसे ही जूनियर इंजीनियर को राशि दी टीम ने दोनों को दबोच लिया।

Share:

लद्दाख के पास पावर ग्रिड पर चीन का सायबर अटैक

Thu Apr 7 , 2022
नई दिल्ली । भारत चीन (India-China) में बॉर्डर विवाद के बीच (Amid Border Dispute) एक रिपोर्ट में दावा (Claim in Report) किया गया है कि चीनी सरकार (China Govt.) की तरफ से प्रायोजित हैकर्स (Hackers) ने लद्दाख के पास पावर ग्रिड (Power Grid near Ladakh) पर सायबर अटैक (Cyber Attack) कर निशाना बनाया (Targeted) है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved