- बालिका छात्रावास में एडमिशन के नाम पर मांगी थी राशि, लटेरी क्षेत्र में लोकायुक्त की कार्यवाही
लटेरी। जानकारी अनुसार विदिशा के लटेरी क्षेत्र के बालिका छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक कल्पना शर्मा द्वारा एक व्यक्ति से छात्रावास में एडमिशन के नाम पर 5000 की राशि मांगी गई व्यक्ति ने. जब इस बात का विरोध किया। छात्रावास में प्रवेश के नाम पर कोई पैसा नहीं लगता तो छात्रावास अधीक्षक का कल्पना शर्मा प्रवेश देने की तैयार नहीं हुई और अंत में 2700 की राशि पर बातें की गई, इसी की शिकायत पालक द्वारा लोकायुक्त से की गई और छात्रावास अधीक्षक कल्पना शर्मा को रंगे हाथों पकड़ा गया।
वही छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने छात्रावास में मिलने वाले भोजन में भी कमी बताई जब इस संबंध में छात्रावास में. खाना बनाने वाले कर्मचारी से बात की गई। तो वे भी गोल -मटोल बातें करती हुए नजर आए। वही संबंध में भोपाल से आई लोकायुक्त अधिकारी उमा कुशवाहा ने बताया कि उन्हें लटेरी छात्रावास में एडमिशन के नाम पर 5000 शपथ लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी जिस को संज्ञान में लेते हुए आज हमें लटेरी में कार्रवाई की जहां पर छात्रावास अधीक्षक का कल्पना शर्मा द्वारा 27 की रिश्वत लेती हुई पकड़ी गई वही छात्रावास में रहने वाली अन्य छात्राओं में भी अधिक पर गंभीर आरोप लगाए उनसे एडमिशन के नाम पर 5000 लिए जाते हैं और ना ही उन्हें उचित तरीकों से भोजन दिया जाता।