जबलपुर। कटनी के जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र के एयर मोल्ट टेक्नीशियन (ईएमटी) को जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने आज शुक्रवार 7 अक्टूबर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा. यह रिश्वत ईएमटी एक दिव्यांग युवक के विकलांगता सर्टिफिकेट के नवीनीकरण करने के लिए लिया जा रहा था.बताया जाता है कि कटनी जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र में ईएमटी के पद पर पदस्थ शशिकांत तिवारी से कश्यप तिवारी पिता विष्णु प्रकाश तिवारी उम्र 26 वर्ष ने संपर्क किया कि उसके भाई के दिव्यांग सर्टिफिकेट का नवीनीकरण किया जाए
जिस पर शशिकांत तिवारी द्वारा इस कार्य के लिए 10 हजार रुपए मांगे. इस बात की शिकायत कश्यप तिवारी ने लोकायुक्त जबलपुर एसपी संजय साहू से की. जिनके निर्देश पर एक टीम जिसमें निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक श्रीमती मंजू किरण तिर्की व ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे, कटनी पहुंचे और योजनाबद्ध ढंग से जैसे ही आरोपी शशिकांत तिवारी ने 10 हजार रुपए रिश्वत के लिए, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे धरदबोचा. लोकायुक्त की इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़़कम्प मचा रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved