img-fluid

लोकायुक्त ने जाँच में दो मूर्तियों को खंडित कर दिया

June 04, 2023

  • पीछे से छेद कर की जाँच-अब क्या फिर से बनाएँगे

उज्जैन। महाकाल लोक में कल भोपाल से आई लोकायुक्त की टीम ने मूर्तियों की गुणवत्ता जाँचने के लिए दो मूर्तियों को खंडित कर दिया। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इन दो मूर्तियों को भी पुन: वापस निर्माण कर लगाया जाएगा या खंडित ही लगी रहेंगी। उज्जैन महाकाल लोक में आंधी तूफान से टूटी सप्त ऋषियों की मूर्तियों के मामले में महाकाल लोक की सभी मूर्तियों की जाँच के लिए भोपाल से लोकायुक्त की टीम कल महाकाल लोक पहुँची थी ओर टीम ने अपनी जाँच की। भोपाल से टीम के साथ कुछ उच्च स्तर के अधिकारी भी उज्जैन पहुँचे थे। भोपाल से आई टीम ने सप्त ऋषियों के पेडल स्टैंड पर चढ़कर जाँच की और सभी मूर्तियों की गुणवत्ता की भी जाँच की। सप्त ऋषियों की मूर्तियों के टूटने के मामले में कांग्रेस शुरू से भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है और आंदोलन को लेकर मुखर है। मामले को लेकर लोकायुक्त भोपाल ने स्वयं मामला संज्ञान में लिया था लेकिन कल जाँच करने पहुँची टीम ने महाकाल लोक की दो बड़ी मूर्तियों को पीछे से काटकर खंडित कर खड़ी मूर्ति का परीक्षण किया। एक तरह से वह दोनों बड़ी मूर्तियाँ खंडित हो गई। मूर्तियों में बड़ा होल करने के बाद उसे वापस बंद किया गया। अब सवाल यह उठता है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कह चूके हैं कि खंडित मूर्तियों को महाकाल लोक में नहीं स्थापित किया जाएगा तो क्या यह दो मूर्ति भी अब पुन: नई बनाई जाएगी। टीम के साथ उज्जैन स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी थे।



आशीष सिंह को निपटाने के लिए शायद लोकायुक्त एकदम हरकत में आई और स्व संज्ञान लिया
उज्जैन। महाकाल में सप्त ऋषियों की मूर्तियाँ गिरने के बाद शासन अपना दल भेजता इसके पहले ही लोकायुक्त ने तेजी दिखाई और स्व संज्ञान लेकर महाकाल लोक में दल जाँच के लिए भेज दिया जिसकी चर्चा बनी हुई है..यह उल्लेखनीय है कि लोकायुक्त में शिकायत के बाद जाँच शुुरू होती है और कई शिकायतें लंबित पड़ी हैं। ऐसे में प्रदेश लोकायुक्त की तेजी सवाल खड़े कर रही है। पर्दे के पीछे की कहानी कुछ दूसरी मालूम होती है और पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह तथा लोकायुक्त के बीच संबंध खराब रहे एवं दोनों पक्षों ने एक-दूसरे केा निपटाने की कोशिश की थी। राज्य के लोकायुक्त ने तब भी आशीष सिंह को घेरने का प्रयास किया था। बाद में उनका ट्रांसफर हो गया और महाकाल के सभी काम आशीष सिंह के कार्यकाल में हुए हैं। इसलिए ऐसा लगता है कि आशीष सिंह को निपटाने के लिए लोकायुक्त तेजी दिखा रहा है।

Share:

अच्युतानंद गुरु अखाड़ा के दंगल में देर रात तक चली जोर आजमाईश

Sun Jun 4 , 2023
क्षीरसागर स्टेडियम में हुए आयोजन में कई पहलवानों ने दिखाए दाँव-पेच उज्जैन। क्षीरसागर कुश्ती ऐरिना में पहलवानों जमकर कुश्ती का प्रदर्शन किया और कांटा जोड़ मुकाबले हुए। बड़ी संख्या में देखने वाले भी मौजूद थे। क्षीरसागर कुश्ती स्टेडियम पर हुए दंगल में देशभर के पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कुश्ती प्रेमियों ने देर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved