पन्ना । सागर लोकायुक्त पुलिस ने पन्ना के रेस्टहाउस अजयगढ़ में तहसीलदार को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार रेस्टहाउस अजयगढ में बुधवार सुबह अफरातफरी का माहौल बन गया लोग कुछ समझ पाते तब तक राजेश खेड़े डीएसपी लोकायुक्त सागर टीम ने रेस्टहाउस के कमरा नंबर 03 में छापा मार के उमेश तिवारी प्रभारी तहसीलदार अजयगढ़ को कुलदीप मिश्रा उर्फ अंकित मिश्रा से एक लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
वही उमेश तिवारी का कहना है कि मेरे कमरे में आकर कुलदीप मिश्रा द्वारा मेरे बेड पर एक लाख रुपये लाकर रख दिये थे। मैंने इससे कोई रिश्वत नही मंगाई। मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। बहरहाल कुछ भी हो सागर लोकायुक्त पुलिस टीम ने उमेश तिवारी को पकड़ कर रेस्टहाउस से थाना अजयगढ़ ले गई, जहां पर कार्यवाही की। वही डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि इनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है व हर आरोपित ये कहता है कि मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। देर शाम तक कार्यवाही जारी थी इनको न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved