नई दिल्ली. देश के इतिहास (History) में पहली बार लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha speaker) के चुनाव (Election) के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अब कल संसद में नए स्पीकर को लेकर चुनाव होगा. बता दें कि 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आज दूसरा दिन है. आज भी लोकसभा में शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी है.
कल पीएम मोदी सहित 266 सांसदों ने शपथ ग्रहण की थी. बाकी सांसद आज शपथ ले रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, विपक्ष ने के. सुरेश को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कर चुके हैं.
लोकसभा में क्या है नंबरगेम?
लोकसभा के नंबरगेम की बात करें तो इस बार तस्वीर 2014 और 2019 के मुकाबले अलग है. एनडीए की अगुवाई कर रही बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन दो चुनाव बाद पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आकंड़े से पीछे रह गई. लोकसभा में एनडीए का संख्याबल 293 है. वहीं, विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन राहुल गांधी दो सीट से जीते थे इस लिहाज से सांसदों की संख्या 98 थी. राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी है. ऐसे में पार्टी की सीटें भी अब 98 हो गई हैं. कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के 233 सांसद हैं. सात निर्दलीय समेत 16 अन्य भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.
टीएमसी ने नहीं किए के. सुरेश के नामांकन पर हस्ताक्षर
डीएमके, शिवसेना, शरद पवार (एनसीपी) और INDIA अलायंस की अन्य प्रमुख पार्टियों ने के. सुरेश के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. हालांकि, टीएमसी ने अभी तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं. वे ममता बनर्जी की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.
टीएमसी का कहना- हमसे नहीं लिया गया परामर्श
कांग्रेस ने INDIA गठबंधन की तरफ से स्पीकर पद के लिए के. सुरेश के नाम का ऐलान तो कर दिया है, लेकिन इसे लेकर INDIA गठबंधन में एकराय बनती नहीं दिख रही है. टीएमसी का कहना है कि लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार को मैदान में उतारने के बारे में टीएमसी से कोई सलाह नहीं ली गई. बयान दिए जाने से पहले INDIA ब्लॉक के साथ कोई परामर्श नहीं किया गया और न ही कोई सामूहिक फैसला लिया गया है.
ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने के सुरेश को उतारा
देश के इतिहास में पहले बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है. एनडीए की तरफ से जहां ओम बिरला स्पीकर प्रत्याशी होंगे तो वहीं INDIA ब्लॉक की तरफ से के सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों ही नेता अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. अब कल लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved