• img-fluid

    इंदौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने

  • July 09, 2024


    इंदौर । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने मंगलवार को इंदौर में (In Indore) ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत(Under ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign) पौधरोपण किया (Planted Saplings) । मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है।


    दरअसल, देश में इंदौर की पहचान ‘क्लीन सिटी’ के तौर पर है और अब इसे ‘ग्रीन सिटी’ बनाने की मुहिम जारी है। यहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पौधरोपण का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को अटल वन में पौधरोपण किया। इस मौके पर राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

    लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इंदौर के अटल वन में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया। प्रधानमंत्री का यह अभियान आज देश में जन-आंदोलन का रूप लेकर संपूर्ण विश्व में पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है।

    नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह धरा हमारी मां है और इस संसार में मां से बड़ा कोई नहीं। इसी भाव के साथ हमने प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। इसी अभियान के तहत अटल वन में पौधरोपण किया गया। इस अभियान में प्रदेश हीं नहीं देश के लोग भी हिस्सा ले रहे हैं और इंदौर पहुंचकर पौधरोपण कर रहे हैं। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी अभियान के तहत बीएसएफ परिसर में पौधरोपण किया।

    Share:

    लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार रायबरेली पहुंचे सांसद राहुल गांधी

    Tue Jul 9 , 2024
    रायबरेली । सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) लोकसभा चुनाव जीतने के बाद (After winning the Lok Sabha Elections) दूसरी बार (For the second time) रायबरेली पहुंचे (Reached Rae Bareli) । मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट से वो अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लिए रवाना हुए। अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved