• img-fluid

    पंजाब की दो लोकसभा सीट के रुझानों ने चौंकाया, इंदिरा गांधी के हत्यारे का बेटा और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल आगे

  • June 04, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । लोकसभा चुनाव नतीजों (Lok sabha election results) से बीच पंजाब (Punjab) से आ रही खबरें हैरान करने वाली हैं. यहां की दो सीटों के रुझान सबको हैरत में डाल रहे हैं. इसमें फरीदकोट (Faridkot) और खडूर साहिब (Khadoor Sahib) लोकसभा क्षेत्र शामिल है. दोनों सीटों से आगे चल रहे उम्मीदवार खालिस्तान का खुलकर समर्थन करते हैं.

    फरीदकोट से सरबजीत सिंह (Sarabjeet Singh Khalsa) आगे चल रहे हैं. वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे गार्ड बेअंत सिंह के बेटे हैं. वहीं दूसरी तरफ खडूर साहिब लोकसभा सीट से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) आगे है. दोनों निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं.

    पंजाब में कुल 13 लोकसभा सीट हैं. इसमें से सात पर कांग्रेस, 3 पर AAP, एक पर शिरोमणि अकाली दल और 2 पर निर्दलीय आगे है.

    Faridkot चुनावी नतीजे
    फरीदकोट सीट की बात करें तो यहां सरबजीत सिंह अभी 58,323 वोटों से आगे है. उन्हें अबतक 2,05,024 वोट मिले हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के करमजीत सिंह अनमोल को 1,46,701 वोट मिले हैं.


    फरीदकोट सीट की बात करें तो यहां सरबजीत का मुकाबला तीन सिंगर्स से था. बीजेपी ने दिल्ली के सांसद हंसराज सिंह को यहां से उतारा था. वहीं कांग्रेस ने मोहम्मद सादिक और AAP ने करमजीत अनमोल को उतारा है. ये तीनों ही पंजाबी सिंगर हैं.

    सरबजीत इससे पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं. 2004 लोकसभा चुनाव में वह बठिंडा से लड़े थे लेकिन 1.13 लाख वोटों से हार गए थे. इसके बाद 2007 में उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ा. तब वह भदौर सीट से उम्मीदवार थे और उनको सिर्फ 15,702 वोट मिले थे.

    इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में वह पंजाब की फतहगढ़ साहिब सीट से चुनाव लड़े. लेकिन यहां भी उनको हार का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव में वह बहुजन समाज पार्टी (BSP) से चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन फिर हार गए.

    सरबजीत की मां भी लड़ी थी चुनाव
    सरबजीत की मां बिमल कौर भी 1989 में (इंदिरा गांधी की हत्या के बाद) लोकसभा चुनाव लड़ी थीं. इतना ही नहीं उनको इस चुनाव में जीत भी मिली और वह रोपड़ सीट से सांसद बनी थीं. इसी साल उनके दाद बठिंडा सीट से सांसद बने थे.

    बता दें कि इससे पांच साल पहले 1984 में बेअंत सिंह (सरबजीत के पिता) और सतवंत सिंह ने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी थी. दोनों उनके बॉडीगार्ड थे. बेअंत सिंह को मौके पर ही दूसरे सिक्योरिटी गार्ड्स ने गोलियों से भून डाला था. वहीं सतवंत सिंह को बाद में फांसी की सजा हुई थी.

    Khadoor Sahib के चुनावी नतीजे
    खडूर साहिब सीट की बात करें तो यहां अमृतपाल सिंह एक लाख वोटों से ज्यादा (1,20,718) से आगे चल रहा है. उसे अबतक 2,75,811 वोट मिल हैं. वहीं कांग्रेस के कुलबीर सिंह जीरा को अब तक 1,55,093 वोट मिले हैं.

    बता दें कि Amripal Singh फिलहाल असम की जेल में बंद है. जेल में बंद रहते हुए उसने ये चुनाव लड़ा है. Waris Punja De संगठन के मुखिया अमृतपाल को पिछले साल नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत अरेस्ट किया गया था. साल 2019 के नतीजों की बात करें तो यहां कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल की जीत हुई थी. लेकिन इसबार कांग्रेस ने KULBIR SINGH ZIRA को उम्मीदवार बनाया था.

    Share:

    Result के बीच कांग्रेस का वार, 'PM मोदी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें'

    Tue Jun 4 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) के नवीनतम रुझानों में भाजपा के बहुमत के आंकड़े से नीचे आने के बाद कांग्रेस ने कटाक्ष किया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लिए चौंकाने वाली राजनीतिक रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved