img-fluid

लोकसभा-राज्यसभा बुधवार तक स्थगित, अदाणी केस-संभल हिंसा मुद्दे पर विपक्ष का जोरदार हंगामा

November 25, 2024

नई दिल्ली. संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के पहले दिन सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) में जबरदस्त हंगामा हुआ। दोनों ही सदनों में अमेरिका (America) में अदाणी (Adani) के खिलाफ लगे आरोपों और यूपी के संभल में हुई हिंसा (Sambhal violence) को लेकर चर्चा की मांग की गई। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। आखिरकार दोनों ही सदनों को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।



बताया गया है कि राज्यसभा में विपक्ष ने मणिपुर हिंसा और केरल के वायनाड में आई आपदा को लेकर भी स्थगन प्रस्ताव दिए थे। हालांकि, इन मुद्दों पर चर्चा नहीं हो पाई। इस बीच विपक्षी सांसदों ने भाजपा को संभल हिंसा के मुद्दे पर घेरा। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव और कुछ अन्य पार्टी सदस्यों ने इस दौरान जोर शोर से अपनी बात रखने की कोशिश की। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी खड़े दिखाई दिए। अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी विभिन्न मुद्दों को उठाने का प्रयास कर रहे थे।

Share:

मुंबई समेत कई शहरों में CNG की कीमत में बढ़ोतरी, दिल्ली को फिलहाल राहत

Mon Nov 25 , 2024
नई दिल्ली। मुंबई (Mumbai) समेत देश के कई शहरों (Cities) में सीएनजी (CNG) की कीमत (Price) में दो रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी (Increased) की गई, लेकिन चुनावी राज्य दिल्ली (Delhi) में उपभोक्ताओं को फिलहाल इससे छूट दी गई। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के शहरों में सीएनजी और खाना पकाने के लिए घरों में पाइप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved