नई दिल्ली । मणिपुर को लेकर (Over Manipur) मानसून सत्र के दूसरे दिन भी (On Second Day of the Monsoon Session) हंगामे के कारण (Due to Uproar) लोकसभा की कार्यवाही (Lok Sabha Proceedings) सोमवार तक (Till Monday) स्थगित कर दी गई (Adjourned) । हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक के लिए और फिर दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा। लोक सभा की अगली बैठक, सोमवार 24 जुलाई को सुबह 11 बजे होगी।
मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर सदन के अंदर विपक्षी दलों के हंगामे और नारेबाजी करने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार चर्चा को तैयार है लेकिन कुछ राजनीतिक दल अनावश्यक रूप से ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं ताकि मणिपुर पर सदन में चर्चा न हो। राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे सदन में विपक्षी दलों के हंगामे के बीच खड़े होकर कहा कि मणिपुर की घटना की गंभीरता को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही यह कहा है कि मणिपुर में जो हुआ उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। प्रधानमंत्री ने घटना पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही है।
सरकार मणिपुर पर संसद में चर्चा करने के लिए तैयार है। उन्होंने स्वयं यह सर्वदलीय बैठक में भी कहा था और आज इसे संसद में भी दोहराते हैं कि हम मणिपुर पर सदन में चर्चा चाहते हैं, लेकिन कुछ राजनीतिक दल अनावश्यक रूप से ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं ताकि मणिपुर पर सदन में चर्चा न हो। उन्होंने आरोप लगाया कि इतने गंभीर मुद्दे पर भी विपक्ष गंभीर नहीं है, वह अपील करेंगे कि विपक्ष इसे गंभीरता से लें।
कांग्रेस, डीएमके और अन्य विपक्षी पार्टियों के हंगामे से नाराज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते हुए कहा कि अभी उन्होंने स्थगन प्रस्तावों पर कोई व्यवस्था नहीं दी है। सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी प्रश्नकाल चलने दें। दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री के बयान और मणिपुर पर चर्चा की मांग वाले बैनर लहराते हुए वेल में आकर नारेबाजी करने लगे।
सत्तापक्ष की तरफ से बंगाल से भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार और दिलीप घोष सहित कई अन्य सांसदों ने अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर बंगाल हिंसा को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने हंगामे के बीच ही आवश्यक कागजों को सदन के पटल पर रखवाना शुरू किया। केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोक सभा में खड़े होकर कहा सरकार मणिपुर पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष चर्चा नहीं चाहता है। हंगामा और नारेबाजी जारी रहने पर पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved