नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों को लेकर दिल्ली में हुई भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों को 7 क्लस्टरों में बांटा गया है और इन क्लस्टरों की जिम्मेदारी भी नेताओं को सौंप दी गई है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल और कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में हुई बैठक में म.प्र. की 29 लोकसभा सीटों को 7 क्लस्टरों ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर संभाग क्लस्टर में बांटा गया है। इनमें इंदौर संभाग का जिम्मा कैलाश विजयवर्गीय, ग्वालियर का जिम्मा नरोत्तम मिश्रा, भोपाल का विश्वास सारंग, जबलपुर का प्रहलाद पटेल, उज्जैन का जगदीश देवड़ा, रीवा-शहडोल का राजेंद्र शुक्ला व सागर संभाग का जिम्मा भूपेंद्रसिंह को सौंपा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved