मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र (Maharashtra) में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन (Maha Vikas Aghadi (MVA) alliance) में शामिल शिवसेना (यूबीटी) (Shiv Sena -UBT) आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) औपचारिक रूप से राज्य की 16 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान (Candidates announc 16 seats) कर सकती है। पार्टी नेता संजय राउत ने सोमवार को जानकारी दी थी कि हम मंगलवार को 15-16 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।
शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि अमोल किरीटकर (मुंबई उत्तर-पश्चिम), चंद्रहार पाटिल (सांगली) और अनंत गेटे (रायगढ़) लोकसभा सीटों से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। एमवीए में शामिल एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल कांग्रेस भी ने महाराष्ट्र की कुछ सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में एमवीए के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर पूर्ण सहमति नहीं बन पाई है, जिसके कारण उम्मीदवारों की घोषणा में देरी हो रही है।
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। कांग्रेस ने अब तक सिर्फ उन पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, जहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। इनमें नागपुर, चंद्रपुर, रामटेक (एससी), भंडारा-गोंदिया और गढ़चिरौली-चिमूर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।
कांग्रेस ने नागपुर से विकास ठाकरे को मैदान में उतारा
कांग्रेस ने नागपुर सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नितिन गडकरी के खिलाफ मौजूदा विधायक विकास ठाकरे को मैदान में उतारा है। रामटेक से रश्मी बर्वे, भंडारा-गोंदिया से प्रशांत पडोले और गढ़चिरौली-चिमूर से नामदेव किरसन को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने चंद्रपुर सीट से स्थानीय विधायक प्रतिभा धानोरकर पर भरोसा जताया है। भाजपा ने इस बार चंद्रपुर से राज्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को मैदान में उतारा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved