img-fluid

Lok Sabha Elections: सोनिया गांधी ने video संदेश में कहा-महालक्ष्मी योजना में हर महिला को 1 लाख देगी कांग्रेस

May 13, 2024

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में चौथे चरण (fourth stage) के लिए सोमवार को सुबह से ही वोटिंग (Voting) जारी है. इस बीच कांग्रेस (Congress) नेता और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने देश की महिलाओं के नाम एक वीडियो संदेश (video message) जारी किया है. सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना (Mahalaxmi Yojana) में हर महिला (every woman) को हर साल एक लाख रुपए (Rs 1 lakh) मिलेंगे. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं के योगदान का उल्लेख किया और कहा कि कांग्रेस के हाथ ही अब इनके हालात बदलेंगे.


दरअसल, सोनिया गांधी ने कहा, ‘नमस्ते… मेरी प्यारी बहनों. स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है. हालांकि आज हमारी महिलाएं भयंकर महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं. उनकी मेहनत और तपस्या के साथ न्याय करने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी कदम लेकर आई है. कांग्रेस की ‘महालक्ष्मी’ योजना में हम गरीब परिवारों की एक महिला को हर साल 1 लाख रुपए देंगे. कर्नाटक और तेलंगाना में पहले ही हमारी गारंटियों ने करोड़ों परिवारों की जिंदगी बदल दी है.

उन्होंने आगे कहा, ‘चाहे मनरेगा हो, सूचना का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो या भोजन सुरक्षा.. हमारी योजनाओं से कांग्रेस पार्टी ने लाखों भारतीयों को ताकत दी है. महालक्ष्मी हमारे इस काम को आगे बढ़ाने की सबसे नई गारंटी है. इस कठिन समय में मैं आपको भरोसा दिलाना चाहती हूं कि कांग्रेस का हाथ आपके साथ है और यही हाथ आपके हालात बदलेगा. धन्यवाद जय हिंद.’

इस वीडियो को प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया है. यह वीडियो कुल 1.37 मिनट का है. बता दें कि सोनिया गांधी इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रही हैं और उनकी जगह पर पार्टी ने राहुल गांधी को मैदान में उतारा है. जबकि अमेठी से कांग्रेस पार्टी ने केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जिन्हें गांधी परिवार का वफादार और पुराना साथी बताया जाता है.

Share:

इंदौर में 4 घंटे में 25 फीसदी मतदान

Mon May 13 , 2024
राऊ-देपालपुर में सर्वाधिक तो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में सबसे कम मतदान इंदौर। सुबह शुरुआती 2 घंटे के मतदान ने चिंता की लकीरें उकेरी थी, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया वैसे-वैसे मतदान का प्रतिशत भी आगे निकलता गया। दोपहर 11 बजे तक इंदौर शहर में 25 फीसदी मतदान हो गया। इंदौर में आज सुबह 9 बजे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved