• img-fluid

    बिहार में उलझा सीट बंटवारा, किसी के नाम की चर्चा तेज, तो किसी को टिकट कटने का डर

  • March 06, 2024

    पटना (Patna) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तिथि घोषित होने में चंद दिन ही बचे हैं, पर अब-तक बिहार (Bihar) के दोनों गठबंधनों में सीट बंटवारे (seat sharing) और उम्मीदवारों (candidates) के चयन का पेच सुलझ नहीं पाया है। राज्य में 40 सीटें हैं। इनमें 17-17 सीटें पिछले चुनाव में एनडीए के तहत भाजपा-जदयू (BJP-JDU) तथा छह लोजपा (LJP) को दी गयी थीं। इस बार एनडीए में पिछले साल से ज्यादा दल जुड़ गये हैं। ऐसे में इस बार सीट बंटवारे की क्या कसौटी होगी, इसपर अब भी मंथन जारी है।

    एनडीए में भाजपा प्रमुख दल है, जिसमें कई उम्रदराज दिग्गजों के टिकट कटने का भी खतरा है। वहीं, कौन नये चेहरे सामने आएंगे, इसपर निर्णय होना अभी बाकी है। उम्मीदवारों को लेकर भाजपा की आठ मार्च को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होनी है। माना जा रहा है कि इसके बाद ही इस पर कोई अंतिम निर्णय हो सकेगा। इधर, यही हाल इंडिया गठबंधन के घटकदलों का है। इस गठबंधन में राजद प्रमुख दल हैं। इसमें कांग्रेस और तीनों वामदल भी शामिल हैं। इनके बीच भी सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला अभी तक नहीं हुआ है। सबके अलग-अलग दावे हैं, पर साझा कोई फैसला नहीं हो सका है।


    दरअसल, बिहार में एनडीए का स्वरूप हाल में ही बदला है। इसके पहले तक भाजपा के साथ लोजपा (आर), रालोजपा, रालोमो व हम थी। राज्य में बदले राजनीतिक स्वरूप में अब एनडीए में फिर से जदयू में आ गया है। ऐसे में उम्मीदवारों के चयन को लेकर पूर्व में भाजपा ने जो फॉर्मूला तय किया था, उस पर नये सिरे से शीर्ष नेताओं का मंथन चल रहा है।

    माना जा रहा है कि इस बार जदयू व भाजपा के बीच कुछ सीटों की अदला-बदली भी हो सकती है। जदयू का एनडीए का हिस्सा बनने के पहले जहां भाजपा दो दर्जन से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में थी, उस पर विराम लग गया है। वहीं, मौजूदा सांसदों में से आधे से अधिक के टिकट काटे जाने की चर्चा है।

    मंगलवार को बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने हरेक पर्यवेक्षक से एक-एक कर बात की। हरेक लोकसभा क्षेत्र के लिए मनोनीत पर्यवेक्षकों ने पांच-छह संभावित नाम सौंपे। इन्हीं नामों से पार्टी 3-3 उम्मीदवारों का चयन करेगी। इन नामों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को जाएगी। वहीं, बिहार के महागठबंधन में भी उम्मीदवारों पर फैसला नहीं हो सका है।

    घटक दलों में लोस चुनाव में टिकट पाने को कई विधायक, पूर्व विधायक व पूर्व सांसद दौड़ में हैं। इस बार राजद युवा चेहरों को आगे करने को प्रयासरत है। शीर्ष नेता युवाओं की चुनाव में भागीदारी बढ़ाने का एलान कर चुके हैं। राजद करीब 20 व कांग्रेस 12 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकता है। अन्य सीटें वामदलों के खाते में जा सकती हैं।

    Share:

    Jharkhand: स्पेनिश महिला से गैंगरेप मामले में पांच और गिरफ्तार, अब तक 8 पकड़े

    Wed Mar 6 , 2024
    दुमका (Dumka)। झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने मंगलवार को स्पेनिश महिला (Spanish woman) के साथ सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट के मामले में फरार चल रहे पांच अन्य आरोपियों (Five more suspects) को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। अब तक कुल आठ आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में शामिल तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved