लखनऊ (Lucknow) । सब कुछ सही रहा तो इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में लोगों को मतदान (vote) के लिए कतार नहीं लगानी होगी। पोलिंग स्टेशन (polling station) पर मतदाताओं को आते ही एक टोकन (token) मिलेगा, जिससे उन्हें बूथ में प्रवेश मिलेगा। लोग बैठे दिखेंगे। धूप से बचाने के लिए टेंट भी लगेगा। पोलिंग स्टेशन के पास पार्किंग भी मिलेगी। नगर निगम ने राजधानी में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष एक्शन प्लान बनाया है। पांच अप्रैल को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष प्रेजेंटेशन करेंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी नगर निगम को दी है।
● मतदाताओं के लिए शेड बनेगा
● बुजुर्गों, बीमार, बच्चों संग मांओं के बैठने के लिए भी विशेष इंतजाम।
● महिलाओं की सुविधा के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्री होंगी।
● केयर टेकर के साथ पोलिंग स्टेशन पर व्हीलचेयर रहेगी
● स्टेशन मैनेजमेंट को एनसीसी-एनएसएस वॉलिंटियर लगेंगे
● अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को पुलिंग स्टेशन का लोकेशन मैप।
● मतदान बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक और चुनावी पाठशाला भी लगेगी।
● शहर के सभी 110 वार्डों में हर रविवार को चुनावी पाठशाला लगेगी
● निगम की गाड़ियों, बसों, पानी के टैंकर, मेट्रो में जागरूक लिए पोस्टर लगेंगे
● कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में इलेक्शन कमीशन का जिंगल बजाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved