img-fluid

इस बार मोदी की सरकार को मिलेगा तीसरा कार्यकाल, या विपक्ष करेगा कुछ कमाल, जानिए क्‍या कहता है सर्वे

February 09, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । बस कुछ महीने और… फिर देश में नई लोकसभा (Lok Sabha) का गठन हो जाएगा. 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में अब जब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, तो ऐसे में मीडिया ने सी-वोटर के साथ मिलकर ‘देश का मूड’ समझने की कोशिश की. इसके लिए एक सर्वे किया गया. ये सर्वे सभी 543 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) पर हुआ. डेढ़ महीने तक चले इस सर्वे में करीब डेढ़ लाख लोगों को शामिल किया गया. 35 हजार लोगों से सीधे बात की गई. इस सर्वे के बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि अगर आज चुनाव हों तो किसे कितनी सीटें मिलेंगी? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की सरकार को तीसरा कार्यकाल मिलेगा या विपक्ष कुछ कमाल कर दिखाएगा?


‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हों तो एनडीए हैट्रिक लगा सकती है. 543 में से एनडीए को 335 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि, इंडिया ब्लॉक के खाते में 166 सीटें जा सकतीं हैं. अन्य को 42 सीटें मिल सकती हैं. इनमें से बीजेपी अकेले दम पर 304 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. कांग्रेस को 71 और अन्य के खाते में 168 सीटें आ सकतीं हैं.

प्रमुख राज्यों में किसे कितनी सीटें

राज्यकुल सीटेंबीजेपी+कांग्रेस+अन्य
उत्तर प्रदेश807217
बिहार403280
झारखंड141220
पश्चिम बंगाल4219122
मध्य प्रदेश292720
छत्तीसगढ़111010
राजस्थान252500
गुजरात262600
गोवा2110
महाराष्ट्र4822260
दिल्ली7700
केरल200200
तमिलनाडु390390
तेलंगाना173104
आंध्र प्रदेश250025
कर्नाटक282440
हिमाचल प्रदेश4400
हरियाणा10820
पंजाब13256
उत्तराखंड5500
जम्मू-कश्मीर5230
असम141220

यूपी-उत्तराखंड में बीजेपी ही बीजेपी
लोकसभा सीटों के हिसाब से देखा जाए तो सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है. यहां 80 लोकसभा सीटें आतीं हैं. और इस बार भी यहां बीजेपी बड़ी जीत हासिल करती दिख रही है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को इस बार 70 सीटों पर जीत मिल सकती है. समाजवादी पार्टी को 7, अपना दल को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है.

बीजेपी को इस बार 2019 से भी ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान है. 2019 में बीजेपी को 62 और उसकी सहयोगी अपना दल को 2 सीटें मिली थीं. वहीं, बसपा ने 10, सपा ने 5 और कांग्रेस ने एक सीट जीती थी. इस बार बसपा का खाता भी नहीं खुलता दिखाई दे रहा है.

वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए को 52 फीसदी से ज्यादा वोट मिलने का अनुमान है. विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक को 36 फीसदी वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस को 5.5%, सपा अलायंस को 30.1% वोट मिल सकते हैं. बसपा को 8.4% और अन्य को 3.9% वोट मिल सकते हैं.

उत्तराखंड में बीजेपी क्लीन स्वीप करती हुए दिखाई दे रही है. यहां लोकसभा की पांच सीटें हैं, जिन पर बीजेपी जीतती हुई दिखाई दे रही है.

इसके अलावा बीजेपी का वोट शेयर 58.6 फीसदी मिलता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस शून्य पर सिमटती दिख रही है. उसका वोट शेयर करीब 32 फीसदी दिखाई दे रहा है.

बिहार में बीजेपी गठबंधन को 32 सीटें
बिहार में बीजेपी गठबंधन को 40 में से 32 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं. वहीं अगर वोट शेयर की बात करें तो 2019 में जहां एनडीए का वोट शेयर 53 फीसदी था, वहीं 2024 में वोट शेयर गिरकर 52 फीसदी पर आ सकता है. जबकि आरजेडी और कांग्रेस का वोट प्रतिशत सात प्रतिशत तक बढ़ता दिख रहा है.

पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए को 39 सीटें मिली थीं, जबकि एक सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी. वहीं आरजेडी का खाता नहीं खुला था. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को 16 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं एनडीए में शामिल एलजेपी को छह सीटें मिली थीं.

2019 के लोकसभा चुनावों में जहां, बीजेपी+ को 32 फीसदी वोट मिले थे, वहीं 22.26 प्रतिशत वोट नीतीश कुमार की जेडीयू की झोली में आए थे. यानी NDA को नीतीश और बीजेपी मिलाकर 54 फीसदी वोट मिले थे. इसके अलावा आरजेडी को 15.68 फीसदी और कांग्रेस को 7.85 फीसदी वोट मिला था.

झारखंड में बीजेपी को 11 सीटें, कांग्रेस 0 पर
झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 12 एनडीए के पास जाती दिख रहीं हैं. 11 सीटें बीजेपी और 1 सीट उसकी सहयोगी आजसू के खाते में जाने का अनुमान है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा को 2 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस का इस बार खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है.

अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 55.7 फीसदी, कांग्रेस को 29.9 फीसदी और अन्य के खाते में 14.4 फीसदी वोट मिल रहे हैं.

जिन 3 राज्यों में बनी BJP सरकार, वहां क्या हाल?
हाल ही में बीजेपी ने हिंदी पट्टी के तीन बड़े राज्य- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनाई है. इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी बड़ी जीत हासिल करती नजर आ रही है.

इन तीनों राज्यों में 65 लोकसभा सीटें आतीं हैं, जिनमें से 62 सीटों पर बीजेपी को जीत मिलने का अनुमान है. जबकि, कांग्रेस को सिर्फ तीन सीटें मिलने के आसार हैं.

– मध्य प्रदेशः 29 में से 27 पर बीजेपी
मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें आतीं हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने एमपी की 28 सीटें जीती थीं. इस बार बीजेपी को यहां की 27 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें मिलने की संभावना है. मूड ऑफ द नेशन सर्वे में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 58 फीसदी से ज्यादा वोट मिलता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस को 38.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. 2019 में मध्य प्रदेश में एनडीए को 48.4%, यूपीए को 34.8% वोट मिले थे. बीजेपी को 58.5%, कांग्रेस को 34.8%, बीएसपी को 2.4%, अन्य को 3.7 फीसदी वोट मिले थे.

– छत्तीसगढ़ः 11 में से 10 पर बीजेपी
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की 11 में से 9 सीटें हासिल की थीं. मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, इस बार बीजेपी 10 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. कांग्रेस को महज एक सीट पर ही जीत मिलती दिख रही है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी का वोट शेयर बढ़कर 53.9 फीसदी पहुंच गया है, जबकि कांग्रेस के खाते में 38.2 फीसदी वोट ही मिल रहे हैं. वहीं अन्य के खाते में 7-8 फीसदी वोट जा रहे हैं.

– राजस्थानः क्लीन स्वीप कर सकती है बीजेपी
बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें जीती थीं. इस बार भी बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है. सर्वे में बीजेपी को सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. राजस्थान में बीजेपी का वोट शेयर 58.6 शेयर मिलता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस के खाते में करीब 35 फीसदी वोट जा रहा है.

2019 के चुनाव में एनडीए में शामिल हनुमान बेनीवाल ने हनुमानगढ़ सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ दिया था. 2019 में बीजेपी को 24 सीटें मिली थीं और 59.1 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. बेनीवाल की पार्टी को 2.1 फीसदी वोट मिले थे. यूपीए को 34.6 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन किसी सीट पर जीत नहीं मिली थी. इस बार भी यूपीए का खाता नहीं खुलने जा रहा है.

दिल्ली-हिमाचल-हरियाणा में BJP, पंजाब में AAP-कांग्रेस
– दिल्लीः सर्वे में दिल्ली के अंदर एक बार बीजेपी फिर क्लीन स्वीप करती दिख रही है. दिल्ली की सातों सीट बीजेपी जीत सकती है. वहीं, वोट शेयर की बात की जाए तो इसमें आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर है. बीजेपी को 56 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं तो वहीं कांग्रेस को 22 फीसदी से ज्यादा वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, आम आदमी पार्टी को 18 फीसदी से ज्यादा वोट मिल सकते हैं.

– हिमाचलः यहां लोकसभा की चार सीटें हैं. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को सभी सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है, उसके बावजूद हिमाचल में पार्टी को कोई भी सीट मिलते नहीं दिख रही है. अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 60 फीसदी और कांग्रेस को 29 फीसदी वोट शेयर मिल रहा है. जबकि 11 फीसदी वोट अन्य को मिल रहे हैं.

– हरियाणाः राज्य की 10 सीटों में से बीजेपी प्लस को 8 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. इनमें से एक सीट जेजेपी को मिल रही है. इसके अलावा कांग्रेस को दो सीटों का फायदा हो रहा है. कांग्रेस को पिछले चुनाव में कोई सीट नहीं मिली थी.

– पंजाबः पिछली बार यहां की 13 लोकसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी को 1 सीट मिली थी. इस बार उसे 5 सीटें मिल सकतीं हैं. कांग्रेस के खाते में भी 5 सीटें जा सकतीं हैं. जबकि, बीजेपी को 2 और अकाली दल को 1 सीट मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी का वोट शेयर बढ़कर 27.2 फीसदी पहुंच गया है. वहीं कांग्रेस को 37.6 फीसदी, बीजेपी 16.9 फीसदी, अकाली दल को 14.4 फीसदी और अन्य के खाते में 3.9 फीसदी वोट शेयर जाता हुआ दिख रहा है.

बंगाल में बीजेपी से थोड़े ही आगे टीएमसी
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बड़ा खेला होने जा रहा है. सर्वे में बीजेपी और टीएमसी का वोट शेयर लगभग बराबर दिख रहा है. सीटों के मामले में भी बहुत ज्यादा अंतर दिख नहीं रहा है.

पिछले चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 18 और टीएमसी ने 22 सीटें जीती थीं. इस बार भी टीएमसी को 22 सीटें ही मिलती दिख रहीं हैं, जबकि बीजेपी को 19 सीटें मिल सकतीं हैं. यानी, बीजेपी को फायदा हो रहा है. कांग्रेस इस बार एक सीट पर ही सिमटती दिख रही है. पिछली बार कांग्रेस ने 2 सीटें जीती थीं.

इस बार बीजेपी को पश्चिम बंगाल में 40 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, टीएमसी को 43.5 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है.

जम्मू-कश्मीर में INDIA को 5 में से 3 सीटें
2019 के लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर की 3-3 सीटें एनडीए और नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिली थी. इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है.

जम्मू-कश्मीर में अब 5 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 3 पर इंडिया ब्लॉक को जीत मिलने का अनुमान है. जबकि, एनडीए को 2 सीटों पर जीत मिल सकती है.

हालांकि, एनडीए के खाते में लगभग आधे वोट जाते दिख रहे हैं. इस बार एनडीए को जम्मू-कश्मीर में 49 फीसदी वोट मिल सकते हैं. जबकि, इंडिया ब्लॉक को 36 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

साउथ इंडिया में कौन भारी?
साउथ इंडिया के पांच राज्य- केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कुल मिलाकर 129 लोकसभा सीटें आतीं हैं. यहां ‘इंडिया’ ब्लॉक को बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है. जबकि, एनडीए को कर्नाटक छोड़कर बाकी कहीं और कुछ खास फायदा नहीं मिल रहा है.

– तमिलनाडु में ‘इंडिया’ करेगा क्लीन स्वीप
सर्वे की मानें तो तमिलनाडु में इंडिया ब्लॉक को 47 फीसदी और एनडीए को 15 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. जबकि, अन्य के खाते में 38 फीसदी वोट आ सकते हैं. 2019 की तुलना में एनडीए का वोट शेयर बढ़ा है, जबकि इंडिया का घटा है. बीते चुनाव में एनडीए को 12 फीसदी और इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियों को 53 फीसदी वोट मिले थे.

तमिलनाडु में इंडिया ब्लॉक क्लीन स्वीप करता नजर आ रहा है. डीएमके और कांग्रेस ब्लॉक यहां की सभी 39 सीटें जीत सकतीं हैं. डीएमके को 31 और कांग्रेस को 8 सीटें मिलने का अनुमान है. AIADMK, लेफ्ट, बीजेपी समेत अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के खाते खुलते नहीं दिख रहे हैं.

पिछले लोकसभा चुनाव में सीएम स्टालिन की पार्टी डीएमके को 24, कांग्रेस को आठ, AIADMK को एक, लेफ्ट को चार और अन्य के खाते में दो सीटें गई थीं. जबकि बीजेपी को तमिलनाडु में अपना खाता नहीं खोल पाई थी.

– कर्नाटक में एनडीए, लेकिन पिछली बार से नुकसान
कर्नाटक में इस बार भी एनडीए को ही सबसे ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रहीं हैं, लेकिन पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ा नुकसान भी हो सकता है.

2019 के चुनाव में एनडीए ने कर्नाटक की 28 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि, इस बार एनडीए को 24 सीटें मिलने का अनुमान है. इंडिया ब्लॉक को 4 सीटों पर जीत मिल सकती है.

वोट शेयर की बात करें तो एनडीए को 53 फीसदी और इंडिया ब्लॉक को 42 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अन्य के खाते में 4.8 फीसदी वोट शेयर जा रहा है.

आंध्र प्रदेश में टीडीपी करेगी बड़ा उलटफेर
आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा सीटें आतीं हैं. सर्वे में न तो एनडीए का यहां खाता खुलता दिख रहा है और न ही इंडिया ब्लॉक का. इस बार चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी बड़ा उलटफेर करने जा रही है. उसे 17 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. वहीं, जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआरसीपी को 8 सीटें ही मिलती नजर आ रहीं हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव में वाईएसआरसीपी ने यहां की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन इस बार उसे बड़ा नुकसान होता दिख रहा है.

वोट शेयर की बात करें तो टीडीपी को 45 फीसदी और वाईएसआरसीपी को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. वहीं, एनडीए को 2 फीसदी और इंडिया ब्लॉक को 3 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

केरल में भी इंडिया ब्लॉक की एकतरफा जीत!
इंडिया ब्लॉक को केरल में सभी 20 लोकसभा सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. केरल में कांग्रेस और लेफ्ट क्लीन स्वीप करने जा रही है. यहां कांग्रेस को 18 और सीएम पिनराई विजयन की अगुवाई वाले एलडीएफ को 2 सीटें मिल सकतीं हैं. एनडीए का इस बार भी यहां खाता खुलता नहीं दिख रहा है.

इंडिया ब्लॉक को केरल में 78 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इसमें कांग्रेस को 45.7 फीसदी और एलडीएफ को 32.3 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. जबकि, एनडीए को 16.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

तेलंगाना में भी इंडिया का दबदबा, बीजेपी को नुकसान
तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में से 10 पर इंडिया ब्लॉक को जीत मिलती दिख रही है. वहीं, बीजेपी को इस बार एक सीट का नुकसान हो सकता है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 4 सीटें जीती थीं, जबकि इस बार 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

तेलंगाना में अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 21.1 फीसदी, कांग्रेस 41.2 फीसदी, बीआरएस, 29.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं अगर सीट की बात करें तो कांग्रेस को 10 सीटें मिल सकती हैं. बीआरएस को तीन और AIMIM को एक सीट मिल सकती है.

महाराष्ट्र की 48 में से 26 सीटें MVA को!
मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में महाराष्ट्र के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं. उनमें बीजेपी-शिंदे-अजित पवार गुट पर महाविकास अघाड़ी भारी पड़ती नजर आ रही है.

मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में विपक्षी गठबंधन को 48 में 26 सीटें मिलते हुए दिख रही हैं. बीजेपी गठबंधन को जहां 40.5 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस के महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 44.5 फीसदी वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है.

महाराष्ट्र की 48 सदस्यीय लोकसभा में बीजेपी को 22 सीटें, कांग्रेस को 12 सीटें, शिवेसना (उद्धव ठाकरे गुट) और एनसीपी (शरद पवार) को 14 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित गुट) को 6 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. यानी इस तरह से देखें तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ आने से भी बीजेपी को कोई खास फायदा मिलता नहीं दिख रहा है.

गोवा में बीजेपी-कांग्रेस की 50-50
गोवा में लोकसभा की दो सीटें हैं, जहां पिछले चुनावों में एक सीट बीजेपी और एक सीट कांग्रेस को मिली थी. गोवा की जनता एक बार फिर यही परिणाम दोहराना चाहती है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 37.1 फीसदी वोट, कांग्रेस को 47 फीसदी और आम आदमी पार्टी को आठ प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.

किस राज्य में किसकी सरकार?
अब अगर बात करें कि किस राज्य में किसकी सरकार है तो देश के 28 राज्यों और विधानसभा वाले 2 केंद्रशासित प्रदेशों को मिलाकर कुल 17 ऐसे राज्य हैं जहां या तो बीजेपी या फिर उसके गठबंधन एनडीए की सरकार है. इनमें से बीजेपी की 11 राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार है. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी, उत्तराखंड, गुजरात, गोवा, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और त्रिपुरा शामिल हैं. वहीं देश के 6 राज्यों में बीजेपी गठबंधन वाले एनडीए की सरकार है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, हरियाणा, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड और बिहार शामिल हैं.

Share:

पीएम मोदी की जाति पर सवाल उठाने के बाद राहुल ने बीजेपी को दिया धन्‍यवाद, जानिए क्‍या है वजह

Fri Feb 9 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने गुरुवार को भाजपा (BJP) को धन्यवाद दिए. उन्होंने कहा कि, BJP का धन्यवाद कि उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्म अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार में नहीं हुआ था. बता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved