• img-fluid

    JDU ने बिहार की 16 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, मुंगेर से ललन सिंह और शिवहर से लवली आनंद को टिकट

  • March 24, 2024

    पटना (Patna) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए नीतीश (Nitish) की पार्टी जेडीयू (JDU) ने बिहार (Bihar) की 16 सीटों पर प्रत्याशियों (candidates) के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसम में 4 नए चेहरों पर दांव खेला है। जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को मुंगेर, आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन को शिवहर, भागलपुर से अजय मंडल को टिकट दिया गया है। 16 प्रत्याशियों में 6 ओबीसी, 5 अति पिछड़ा वर्ग , एक महादलित, एक मुस्लिम, और तीन सर्वण समुदाय से हैं। साथ ही दो महिला उम्मीदवार भी हैं। आपको बता दें एनडीए के बीच हुए सीट बंटवारे में जदयू को 16 सीटें मिली हैं।


    पढ़िए किस सीट से कौन उम्मीदवार

    जहानाबाद- चंद्रेश्वर प्रसाद

    नालंदा- कौशलेंद्र कुमार

    मुंगेर- ललन सिंह

    भागलपुर- अजय कुमार मंडल

    बांका- गिरधारी यादव

    गोपालगंज- डा. आलोक सुमन

    झंझारपुर- रामप्रीत मंडल

    कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी

    मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव

    पूर्णिया- संतोष कुशवाहा

    सुपौल- दिलेश्वर कामत

    वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार

    शिवहर- लवली आनंद

    सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर,

    सीवान- विजयलक्षी

    किशनगंज- डॉ मुजाहिद आलम

    आपको बता दें पहले चरण में बिहार की जिन चार सीटों पर चुनाव होना है। उनमें जेडीयू के खाते की कोई सीट नहीं है। इससे पहले सीएम नीतीश ने जेडीयू के सांसदों ने मुलाकात की थी। एक अणे मार्ग पर हुई इस बैठक में जेडीयू अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सभी सांसदों से अलग-अलग बात की। सांसदों को लोकसभा चुनाव में लग जाने को कहा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार के रूप में आप सभी को मजबूती से चुनाव लड़ना है और बिहार की सभी 40 सीटों पर विजय प्राप्त करनी है। बिहार में हुए विकास कार्यों को लोगों को बताना है। वहीं शनिवार को आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन और मास्टर मुजाहिद आलम ने मुलाकात थी।

    Share:

    पूर्व वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने थामा भाजपा का दामन, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

    Sun Mar 24 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Rakesh Kumar Singh Bhadauria) ने भाजपा (BJP) का दामन थाम लिया है। अक्टूबर 2019 में उन्होंने वायुसेना की कमान संभाली थी। उससे पहले वह उप वायुसेना प्रमुख थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved