• img-fluid

    लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर कुल 101 अभ्यर्थियों ने भरे 154 नामांकन

  • April 26, 2024

    भोपाल (Bhopal)। लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha elections-2024) के निर्वाचन कार्यक्रम (Election program) के अनुसार चौथे चरण (fourth phase) में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आठ संसदीय क्षेत्रों (Eight parliamentary constituencies) के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार को सम्पन्न हो गई। चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मप्र में 43 अभ्यर्थियों ने 71 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। इस तरह चौथे चरण में मप्र में कुल 101 अभ्यर्थियों द्वारा 154 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये हैं। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।


    उन्होंने बताया कि चौथे चरण में प्रदेश के आठ संसदीय क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया गत 18 अप्रैल को शुरू हुई थी। नामांकन भरने के अंतिम दिन तक लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-21 देवास (अजा) में नौ अभ्यर्थियों द्वारा 14 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-22 उज्जैन (अजा) में 11 अभ्यर्थियों द्वारा 19 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-23 मंदसौर में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 18 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा) में 15 अभ्यर्थियों द्वारा 24 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-25 धार (अजजा) में 10 अभ्यर्थियों द्वारा 15 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-26 इंदौर में 26 अभ्यर्थियों द्वारा 33 नाम निर्देशन पत्र, क्रमांक-27 खरगोन (अजजा) में छह अभ्यर्थियों द्वारा नौ नाम निर्देशन पत्र एवं क्रमांक-28 खण्डवा में 14 अभ्यर्थियों द्वारा 22 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार, 26 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण के लिए सोमवार, 13 मई को मतदान होगा। सभी चरणों में हुये मतदान की मतगणना मंगलवार, चार जून को होगी।

    Share:

    धारः भोजशाला में ASI Survey का 35वां दिन, भीतरी क्षेत्र में मिली दीवारनुमा आकृति

    Fri Apr 26 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) की इंदौर खंडपीठ (Indore Bench ) के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला (historical Bhojshala of Dhar ) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग (Archaeological Survey of India (ASI) Department ) का सर्वे (ASI Survey) गुरुवार को 35वें दिन भी जारी रहा। एएसआई के 14 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved