img-fluid

Lok Sabha Elections : दिग्विजय के चुनावी खाते में जोड़ा जाए विवाह सम्मेलन का खर्च

April 23, 2024

भोपाल (Bhopal)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अशोकनगर जिले के नईसराय (Naisarai of Ashoknagar district) में हुए एक सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च राजगढ़ लोकसभा (Rajgarh Lok Sabha) से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजयसिंह (Digvijay Singh) के खाते में जोड़े जाने तथा दिग्विजयसिंह के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई किए जाने की मांग आयोग से की है। इस संबंध में सोमवार को पार्टी की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि दिग्विजयसिंह के बेटे जयवर्धनसिंह ने इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में न सिर्फ पिता का प्रचार-प्रसार किया, बल्कि वोट भी मांगे।



भारतीय जनता पार्टी के न्यायिक एवं निर्वाचन विभाग के प्रभारी मनोज द्विवेदी तथा सह प्रभारी अशोक विश्वकर्मा द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को की गई शिकायत में कहा गया है कि 16 अप्रैल को अशोकनगर जिले के नईसराय में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन में 151 जोड़ों का विवाह कराया गया। दिग्विजयसिंह के बेटे और राघोगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह इस विवाह सम्मेलन में पूरे समय उपस्थित रहे तथा कांग्रेस पार्टी और पिता का प्रचार-प्रसार करते हुए वोट देने की अपील भी की, जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। शिकायत में कहा गया है कि अगर यह आयोजन जयवर्धनसिंह द्वारा किया गया था, तो उसकी कोई अनुमति कार्यक्रम स्थल पर चस्पा नहीं की गई थी। अगर यह आयोजन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किया गया था, तो जयवर्धनसिंह को इस कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार का अधिकार ही नहीं है। अतः इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का संपूर्ण खर्च दिग्विजयसिंह के चुनाव खाते में जोड़ा जाए एवं जयवर्धनसिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जाए।

Share:

नैनो यूरिया प्लस का उत्पादन इस हफ्ते शुरू करेगी IFFCO

Tue Apr 23 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देश की प्रमुख सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) इस हफ्ते ‘नैनो यूरिया प्लस’ (Nano Urea Plus) उर्वरक का उत्पादन की शुरुआत करेगी। इसकी वाणिज्यिक बिक्री एक मई से शुरु होने वाली है। नैनो यूरिया प्लस नैनो यूरिया का एक नया संस्करण है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved