• img-fluid

    समय से पहले भी हो सकते हैं लोकसभा चुनाव : नीतीश कुमार

  • August 29, 2023


    बिहारशरीफ । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि समय से पहले भी (Even Before Time) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) हो सकते हैं (Can be Held) । एक कार्यक्रम में नालंदा आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव कभी भी हो सकते है। उन्होंने कहा कि यह कोई जरूरी नहीं है कि चुनाव समय पर हो, केंद्र वाले पहले भी करा सकते हैं। यह बात हम सात-आठ महीने से कह रहे हैं कि यह लोग पहले भी चुनाव कर सकते हैं, इसलिए विपक्ष को एकजुट होना चाहिए।


    उन्होंने एक बार फिर कहा कि मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हमारा मकसद है कि सब लोग एकजुट हों। विपक्षी दलों के गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक में नए दलों के शामिल होने के संबंध में नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कुछ नहीं कहेंगे। जब लोग आवेंगे तो सबकुछ पता चल जाएगा। बिहार में जातीय गणना को लेकर केंद्र सरकार के सर्वोच्च न्यायालय में दिए हलफनामा के संबंध में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जनगणना कराने का अधिकार केंद्र को है, हम लोग तो यहां गणना करा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि करीब-करीब काम पूरा हो गया है। हमलोग बराबर यह मांग कर रहे थे, सभी दल के लोग जाकर मिले भी थे, जब केंद्र ने नहीं किया तब हमने बिहार में शुरू करवाया। उन्होंने आगे कहा कि यह अच्छा काम हो रहा है, अब कोई इसको रोक रहा हो तो हम लोग क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि जाति गणना के साथ-साथ लोगों की आर्थिक स्थिति का भी जाना जा रहा है, हर जाति के विकास के लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी। यह सबके हित में है।

    Share:

    लालू यादव का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा- मुंबई में जाकर करेंगे ये काम

    Tue Aug 29 , 2023
    मुंबई। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) जैसे-जैसे पास आ रहे हैं नेताओं (leaders) की बयानबाजी उतनी ही बढ़ती चली जा रही है। केंद्र (Center) की भाजपा सरकार (BJP government) के विरोध में एक साथ आए विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया (Alliance of Opposition Parties India) की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved