• img-fluid

    Lok Sabha Elections-विदाई से पहले मतदान करने पहुंची दुल्हन

  • April 19, 2024

    • सीधे मंडप से आई वोटिंग सेंटर
    • मेहंदी भरे हाथों में लगवाई स्याही

    धौलपुर. राजस्थान के बारह जिलों में आज सुबह सात बजे से ही वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही भारी संख्या में मतदाता वोटिंग सेंटर (voting center) पहुंच रहे हैं. भीषण गर्मी (extreme heat) की वजह से लोगों को परेशानी तो हो रही है लेकिन अपनी जिम्मेदारी से वो पीछे नहीं हट रहे. इस बीच धौलपुर (Dholpur) लोकसभा क्षेत्र में भी वोटिंग की जा रही है. यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बसेड़ी, करौली में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.


    वोटिंग शुरू होने के कुछ ही देर बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बसेड़ी, करौली में एक दुल्हन (Bride) वोट डालने पहुंची. शिवानी नाम की इस मतदाता की एक दिन पहले शादी हुई है. रातभर शादी की रस्में निभाने के बाद सुबह विदाई से पहले शिवानी अपने मतदान केंद्र पहुंची और मेहंदी से लाल हाथों के नाखून पर नीली स्याही लगवाई.

    लोगों ने की तारीफ
    जैसे ही शिवानी वोटिंग सेंटर पहुंची, लोगों का ध्यान उसकी तरफ चला गया. मांग में सिंदूर और भारी लहंगे में ही शिवानी वोट देने आई. शिवानी ने बताया कि विदाई के बाद वो अपने मतदान केंद्र से दूर चली जाएगी. इस वजह से उसने विदाई से पहले अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने का फैसला किया. आपको बता दें कि लगन के सीजन में हो रहे मतदान में कई जगहों पर दुल्हनों ने आकर वोट दिया है.
    शुरू हुआ महाकुंभ
    19 अप्रैल से भारत में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है. पहले चरण में 21 राज्यों के कई जिलों में वोट डाले जा रहे है. मतदाता सुबह सात से शाम के छह बजे तक वोट डाल सकते हैं. लेकिन तापमान में बढ़ती तपिश की वजह से लोग सुबह ही वोट डालने में इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं. इस वजह से सुबह से ही कई जिलों के वोटिंग सेंटर पर लोगों की लंबी कतार नजर आ रही है.

    Share:

    पाकिस्तान में जापानी नागरिकों की गाड़ी पर आत्मघाती हमला, ड्राइवर और सिक्योरिटी गार्ड की मौत, आतंकी भी ढेर

    Fri Apr 19 , 2024
    कराची. पाकिस्तान (Pakistan) के कराची शहर में विदेशी (Foreigner) नागरिकों को निशाना बनाकर हमला किया गया. विदेशी नागरिकों के वाहन पर आत्मघाती हमला (Suicide attack ) किया गया है. इस वाहन में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें पांच जापानी नागरिक (Japanese citizens)  भी थे. यह हमला कराची (karachi) के मानसेहरा कॉलोनी में हुआ है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved