• img-fluid

    लोकसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी और RLD के बीच समझौता, ये 7 सीटें देने को तैयार

  • January 19, 2024

    लखनऊ: समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शुक्रवार को समझौता हो गया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जयंत चौधरी से मुलाकात की. सपा पश्चिम उत्तर प्रदेश की 7 लोकसभा सीटें आरएलडी को देगी. अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा, ‘राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई. जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं.’

    इन 7 सीटों पर लड़ेगी आरएलडी
    समझौते के मुताबिक, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में 7 लोकसभा सीटें आरएलडी को देगी. बागपत, मथुरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा और कैराना लोकसभा सीट आरएलडी के खाते में जाने की चर्चा है. ज्यादातर पश्चिमी यूपी की सीटों पर आरएलडी के साथ सहमति बनी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीच बातचीत के बाद सहमति बनी.


    मायावती ने दिया था बड़ा बयान
    बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने अपने जन्मदिन पर लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश में बीएसपी अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी. बसपा सुप्रीमो ने साफ कहा कि ऐसे में पार्टी पूर्व की तरह फ्री में बाहर से समर्थन नहीं देने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया उनका राजनीति से संन्यास लेने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है.

    अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर हाल ही में सपा मुखिया ने जिस प्रकार से बीएसपी के लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य से गिरगिट की तरह रंग बदला है, उससे बहुजन लोगों को सावधान रहना है. मायावती ने कहा कि गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने पर साथ वाली पार्टी को ही फायदा होता है, इसलिए बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी.

    Share:

    'देश में 15% महिला पायलट, ग्लोबल एवरेज से 3 गुना ज्यादा'- PM मोदी

    Fri Jan 19 , 2024
    बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) परिसर का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने वहां पर सीएम सिद्धारमैया सहित मौजूद लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि “यह परिसर भारतीय प्रतिभा में दुनिया के विश्वास को मजबूत करता है. एक दिन भारत इसी फैसिलिटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved