• img-fluid

    लोकसभा चुनाव: वोट लेने के बाद BJP ने पलटकर नहीं देखा, इस गांव के लोग बोले- नहीं करेंगे मतदान

  • March 01, 2024

    राजगढ़। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की घोषणा से पहले ही मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) संसदीय क्षेत्र में मतदान के बहिष्कार (Voting boycott) की खबरें सामने आने लगी हैं। राजगढ़ जिला मुख्यालय की नगरपालिका में लगने वाले इस गांव के ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का एलान किया है।

    जानकारी के अनुसार राजगढ़ शहरी क्षेत्र में नगरपालिका के वार्ड क्रमांक एक में शामिल बाड़िया गांव (Badiya village) के ग्रामीण मूलभूत सुविधा जैसे, पानी, सड़क, बिजली, मकान और अन्य सुविधाओं सहित शासन की अन्य लाभकारी योजनाओं से वंचित हैं, जिसे लेकर उन्होंने लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। साथ ही केंद्र, प्रदेश और स्थानीय नगर परिषद सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।


    ग्रामीणों ने बताया कि देश की आजाद के समय से गांव बसा हुआ है, लेकिन आज तक किसी एक के पास भी अपने मकान का पट्टा नहीं है। हर बार सिर्फ भाजपा को ही वोट दिया है, लेकिन गांव में मूलभूत सुविधाएं आज भी नहीं हैं। ऐसे में हम लोगों इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है।

    एक अन्य ग्रामीण ने कहा- हमने भाजपा का इतना समर्थन किया, क्योंकि हमें उम्मीद थी कि ऊपर से नीचे तक भाजपा है तो गांव का भी विकास होगा और हमे पट्टे मिलेंगे, लेकिन वोट लेने के बाद भाजपा ने हमारी तरफ पलटकर नही देखा।

    इसके अतिरिक्त सभी गांव के ग्रामीणों का कहना है कि, स्टेट टाइम से हमारा गांव बसा हुआ है, जो राजगढ़ नगरपालिका के वार्ड क्रमांक एक में शामिल है। यहां न तो मूलभूत सुविधाएं है और न ही ग्रामीणों को पट्टे बनाकर दिए गए हैं। आवास योजना का लाभ भी ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा है, इससे ग्रामीण आक्रोश में है।

    Share:

    Tecno ला रहा रोबोट डॉग: कैमरा व दूरबीन के साथ करता है असली कुत्ते जैसे काम

    Fri Mar 1 , 2024
    बार्सिलोना (Barcelona)। स्पेन (Span) के शहर बार्सिलोना (Barcelona) में टेक वर्ल्ड का सबसे बड़ा इवेंट (biggest event tech world) चल रहा है. इस इवेंट का नाम मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) यानी MWC 2024 है. इसकी शुरुआत 26 फरवरी को हुई है और यह 29 फरवरी तक चलने वाला है. इस इवेंट में टेक्नो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved