img-fluid

लोकसभा चुनावः तीसरे चरण में संवीक्षा के बाद MP की नौ सीटों पर 140 उम्मीदवार मैदान में

April 21, 2024

-13 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य नहीं पाए गए

भोपाल (Bhopal)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के निर्वाचन कार्यक्रम (Election program of Lok Sabha elections-2024) के अनुसार तीसरे चरण (third phase) के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नौ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों (Nine Lok Sabha parliamentary constituencies) में प्राप्त नाम निर्देशन-पत्रों की शनिवार को संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान 140 अभ्यर्थियों (140 candidates) के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य पाए गए, जबकि 13 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा उपरांत विधिनुरूप न होने के कारण अस्वीकृत किये गए। इन क्षेत्रों में नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।


उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा के बाद प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में 140 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना में 16 अभ्यर्थी, क्रमांक-2 भिण्ड (अजा) में आठ अभ्यर्थी, क्रमांक-3 ग्वालियर में 21 अभ्यर्थी, क्रमांक-4 गुना में 17 अभ्यर्थी, क्रमांक-5 सागर में 14 अभ्यर्थी, क्रमांक-18 विदिशा में 16 अभ्यर्थी, क्रमांक-19 भोपाल में 25 अभ्यर्थी, क्रमांक-20 राजगढ़ में 15 अभ्यर्थी एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-29 बैतूल (अजजा) आठ अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य पाये गये हैं। वहीं, लोकसभा संसदीय क्षेत्र मुरैना में दो, भिण्ड में एक, ग्वालियर में एक, विदिशा में चार, भोपाल में तीन, राजगढ़ में एक और बैतूल में एक अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के बाद विधिमान्य नहीं पाये जाने पर अस्वीकृत कर दिए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती है। नाम निर्देशन-पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, सात मई को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार, चार जून को होगी।

Share:

बिहार पीएससी पेपर लीक मामले में मप्र के उज्जैन से पांच आरोपित गिरफ्तार

Sun Apr 21 , 2024
उज्जैन (Ujjain)। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) द्वारा ली गई तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले (Teacher recruitment exam paper leak case) में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से पांच आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पांचों आरोपित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved