img-fluid

लोकसभा चुनावः पहले चरण में मप्र की छह सीटों पर 67.75 फीसदी वोटिंग

April 21, 2024

– पिछले चुनाव के मुकाबले 7.48 फीसदी कम, चुनाव आयोग ने जारी किए फाइनल आंकड़े

भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के पहले चरण (first phase) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की छह सीटों (Six seats) पर कुल 67.75 फीसदी मतदान (Total 67.75 percent voting) हुआ है। चुनाव आयोग ने शनिवार देर रात एक दिन पहले यानी शुक्रवार को हुए मतदान के फाइनल आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक छिंदवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा 79.83 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि सबसे कम सीधी सीट पर 56.50 फीसदी मतदान हुआ। पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 75.23 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 7.48 फीसदी कम मतदान हुआ।


प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पहले चरण में मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को 13 हजार 588 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इन सीटों पर औसत 67.75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें सीधी में 56.50 फीसदी, शहडोल में 64.68, जबलपुर में 61.00, मंडला में 72.84, बालाघाट में 73.45 और छिंदवाड़ा में 79.83 फीसदी मतदान हुआ।

Share:

रविवार का राशिफल

Sun Apr 21 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.27, ऋतु – ग्रीष्म चैत्र शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, रविवार, 21 अप्रैल 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved