नई दिल्ली (New Delhi)। आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण (General elections 2024, third phase.) का मतदान (voting) आज सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला। 93 संसदीय क्षेत्रों में एक साथ हुए मतदान का मत प्रतिशत लगभग 62.96 प्रतिशत (voting percentage approximately 62.96 percent) रहा। हालांकि मतदान शाम 6 बजे तक भी चलता रहा।
चरण-3 के समापन के साथ अब 20 राज्यों और 283 संसदीय क्षेत्र में मतदान संपन्न हो गया है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों (सामान्य-72, एसटी-11, एससी-10) पर कुल 1331 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें मध्य प्रदेश की बैतूल सीट के आठ उम्मीदवार भी हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक असम में 76.68 प्रतिशत, बिहार में 57.96 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 68.66 प्रतिशत, दादर नागर हवेली दमन दीव में 65.23 प्रतिशत, गोवा में 74.52 प्रतिशत, गुजरात में 57.36 प्रतिशत, कर्नाटक में 69.49 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 66.01 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 60.33 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 57.34 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73.96 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उधर, गुजरात की पांच तथा कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की एक-एक विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक गुजरात की वीजापुर सीट पर 59.47 प्रतिशत, खंभात में 59.90 प्रतिशत, पोरबंदर में 57.78 प्रतिशत, वाघोडिया में 70.20 प्रतिशत और माणावदर सीट पर 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ।
कर्नाटक की शोरापुर सीट पर 66.72 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल की भगवानगोला सीट पर 73.68 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। तीनों चरणों में सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें देश का पूरा उत्तर पूर्वी हिस्सा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित और संवेदनशील क्षेत्र शामिल थे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के प्रत्येक पहलू पर नियमित रूप से कड़ी नजर रखी। मतदाताओं के लिए बिना किसी डर या भय के वोट डालने के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए थे।
तीसरे चरण में 23 देशों के 75 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने मतदान प्रक्रिया देखने के लिए 6 राज्यों के कई मतदान केंद्रों का दौरा किया। प्रतिनिधियों ने मतदान टीमों को मतदान सामग्री और मशीनें भेजने की प्रक्रिया भी देखी और परिमाण, पारदर्शिता और सबसे महत्वपूर्ण रूप से मतदाताओं के उत्सव के मूड की सराहना की।
तीसरे चरण के चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह (गांधीनगर), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (धारवाड़), शिवराज सिंह चौहान (विदिशा), सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (मैनपुरी), कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (बेहरामपुर), एआईयूएफ के नेता बदरुद्दीन अजमल (धुबरी), कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (राजगढ़), एनसीपी नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (बारामती) समेत कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। लोकसभा के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित कई हस्तियों ने मतदान किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर लोकसभा सीट पर सुबह करीब 7 बजे मतदान किया एवं प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने मीडियाकर्मियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की भी सलाह दी। इसके उपरांत करीब 12.30 बजे गृहमंत्री अमित शाह ने परिवार के साथ किया मतदान।
उल्लेखनीय है कि गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह वर्तमान सांसद हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें 5 लाख से अधिक मतों से जीत प्राप्त हुई थी। गांधीनगर भाजपा की सबसे सुरक्षित एवं पारंपरिक सीट रही है। यहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और लालकृष्ण आडवाणी सांसद रहे हैं।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अहमदाबाद मतदान केन्द्र पर किया मतदान। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हुबली, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी, विदिशा से भाजपा उम्मीदवार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा मतदान केंद्र, एनसीपी (एसीपी) प्रमुख शरद पवार ने बारामती, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने आगरा, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अहमदाबाद के मतदान केंद्र पर मतदान किया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 पूरे देश में सात चरणों में हो रहा है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था, जबकि दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था। सभी सात चरणों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved