22 जनवरी के बाद कमजोर सीटों पर भाजपा पहली सूची जारी कर देगी
नई दिल्ली। अब की बार 400 पार को लेकर भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी द्वारा पार्टी द्वारा 22 जनवरी के बाद कमजोर सीटों की पहली सूची जहां जारी कर देगी, वहीं । विधानसभा चुनावों की तरह लोकसभा चुनाव में भी दिग्गजों को उतारने की तैयारी शुरू हो गई। इसी के तहत राज्यसभा के कई बड़े नेताओं को जहां चुनाव लड़ाया जाएगा, वहीं भाजपा मौजूदा सांसदों में से 30 प्रतिशत सांसदों के टिकट काटने और युवाओं को मौका देने पर विचार कर रही है।
लोकसभा चुनाव मई में होना है, लेकिन भाजपा अपनी कमजोर सीटों पर चार माह पहले ही उम्मीदवार तय कर देगी और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद जनवरी के अंत तक अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। भाजपा पहले 160 कमजोर सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करेगी, जिसमें से 133 सीटों पर 2019 के चुनाव में जहां करारी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं 27 दूसरी कमजोर सीटें भी शामिल हैं। पार्टी ने पिछले चुनाव में 543 सीटों में से 436 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार महाराष्ट्र में शिवसेना, पंजाब में अकाली दल और बिहार में जदयू से गठबंधन टूट गया है। इसलिए पार्टी इन राज्यों में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। नई रणनीति के तहत विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी मौजूदा सांसदो में से 30 प्रतिशत सांसदों के टिकट काटने पर विचार किया जा रहा है। इनके स्थान पर राज्यसभा में मौजूद दिग्गजों के अलावा नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved