• img-fluid

    लोकसभा चुनावः तीसरे चरण के लिए मप्र में तीसरे दिन 28 अभ्यर्थियों ने भरे 51 नामांकन

  • April 17, 2024

    – अब तक कुल 50 अभ्यर्थियों ने दाखिल किये 78 नाम निर्देशन-पत्र

    भोपाल (Bhopal)। लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election-2024) के कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण (third phase) में मध्य प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों (Nine parliamentary constituencies of Madhya Pradesh) के लिये नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन मंगलवार को 28 अभ्यर्थियों ने 51 नाम निर्देशन-पत्र (28 candidates submitted 51 nomination papers) प्रस्तुत किए। गत 12 अप्रैल से अब तक कुल 50 अभ्यर्थियों द्वारा 78 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये जा चुके हैं। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।


    उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। इसके लिए गत 12 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना में तीन अभ्यर्थियों द्वारा तीन नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2 भिण्ड (अजा) में चार अभ्यर्थियों द्वारा आठ नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 ग्वालियर में एक अभ्यर्थी द्वारा छह नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 गुना में चार अभ्यर्थियों द्वारा आठ नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5 सागर में तीन अभ्यर्थियों द्वारा चार नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक क्रमांक-18 विदिशा में पांच अभ्यर्थियों द्वारा पांच नाम निर्देशन-पत्र, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-19 भोपाल में सात अभ्यर्थियों द्वारा सात नाम निर्देशन-पत्र एवं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-20 राजगढ़ में एक अभ्यर्थी द्वारा 10 नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये।

    उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.-3 ग्वालियर एवं क्र.-20 राजगढ़ में एक-एक अभ्यर्थी द्वारा चार-चार नाम निर्देशन-पत्र भरे गये हैं। शेष नाम निर्देशन-पत्र पूर्व में जमा किये गये अभ्यर्थियों द्वारा भरे गये। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.-29 बैतूल (अजजा) के लिये केवल बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी द्वारा नामांकन भरा जाना है। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आज कोई भी नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार, 19 अप्रैल है। इसके अगले दिन शनिवार, 20 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन-पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार 22 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, 7 मई को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।

    Share:

    कई जन्मों के पुण्य से देखने को मिलते हैं आचार्य पदारोहण जैसे क्षणः डॉ. मोहन यादव

    Wed Apr 17 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। आज पुण्यक्षेत्र कुण्डलपुर (Punyakshetra Kundalpur) में आचार्य पदारोहण महामहोत्सव (Acharya Padarohan Mahamahotsav) में आकर मुझे ऐसा लग रहा है कि देवताओं की भी आंखें आज के इस दृश्य को देखने के लिए तरस रही होंगी। आचार्यश्री समय सागर महाराज (Acharyashree Samay Sagar Maharaj) के पदारोहण के इस दृश्य को देखकर हम सभी इसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved