• img-fluid

    लोकसभा चुनाव: अमिट स्याही की 26.5 लाख शीशियां होंगी इस्तेमाल

  • February 22, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) में मतदान की पुष्टि (Confirmation of voting) के तौर लगाई जाने वाली अमिट स्याही (indelible ink) की 26.50 लाख (26.50 lakh vials used.) शीशियां इस्तेमाल होंगी। देश में इस स्याही की एकमात्र उत्पादक मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लि. (एमपीवीएल) (Mysore Paints & Varnish Ltd. (MPVL)) के मुताबिक चुनाव आयोग (election Commission) के आदेश पर 20 मार्च तक सभी राज्यों को उनके हिस्से की स्याही पहुंचा दी जाएगी।


    कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) की इस कंपनी के प्रबंध निदेशक मोहम्मद इरफान (Company Managing Director Mohammad Irfan) ने बताया कि आयोग ने अमिट स्याही की 26.5 लाख से अधिक शीशियां उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। मतदान के बाद बाईं तर्जनी पर गहरा बैंगनी निशान छोड़ने वाली यह स्याही देश में चुनावों की पारदर्शिता व निष्पक्षता का रंग भी है। दिल्ली स्थित औद्योगिक अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला द्वारा विकसित इस स्याही का एमपीवीएल 1962 से उत्पादन कर रही है।

    इरफान ने बताया कि आयोग की तरफ से 2.65 लाख लीटर स्याही का आदेश दिया गया है, जिसमें से 1.59 लाख लीटर 24 राज्यों को आपूर्ति की जा चुकी है। इरफान ने बताया कि अब तक शीशियां कांच की होती थीं, लेकिन इस बार प्लास्टिक की शीशियों में स्याही भरी जा रही है।

    700 लोगों की अंगुली पर एक शीशी से निशान
    10 मिलीलीटर की एक शीशी का इस्तेमाल 700 लोगों की अंगुली पर निशान लगाने के लिए किया जा सकता है। आमतौर पर एक मतदान केंद्र पर 1,200 मतदाता होते हैं। देश में इस बार 12 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

    2019 की तुलना में बढ़े 7 करोड़ मतदाता
    चुनाव आयोग के मुताबिक देश में 97 करोड़ मतदाता हो गए हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की संख्या करीब 90 करोड़ थी। 2019 में आयोग ने 26 लाख शीशियों का ऑर्डर दिया था।

    25 से ज्यादा देशों को निर्यात…
    भारत के अलावा एमपीवीएल की स्याही कनाडा, घाना, नाइजीरिया, मंगोलिया, मलेशिया, नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और मालदीव सहित 25 से अधिक देशों को निर्यात की जाती है।

    रेलवे चुनाव के लिए सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही के सुलभ इंतजाम करे : ईसी
    निर्वाचन आयोग ने रेलवे बोर्ड को आगामी लोकसभा चुनावों में केंद्रीय सुरक्षा बलों (सीएपीएफ) की तैनाती के िलए उनकी आवाजाही को सुगम बनाने के इंतजाम करने को कहा है। चुनावों के लिए सीएपीएफ के 3.4 लाख कार्मिकों की देशभर में तैनाती की जानी है। आयोग ने पिछले सप्ताह सुरक्षाकर्मियों की ट्रेन से सुचारू और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि रेलवे 24 घंटे संचालित होने वाला एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करे, जहां से अगले कुछ महीनों में सीएपीएफ के कर्मियों की देशभर में आवाजाही की निगरानी की जा सके। इसके अलावा कोच में पंखे और एयर कंडिशनिंग के साथ ही भोजन और मार्ग पर पड़ने वाले स्टेशनों पर चिकित्सा समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए। आयोग ने कहा कि चुनाव के उद्देश्य से सीएपीएफ और विभिन्न राज्यों से बुलाए गए पुलिस बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती आवश्यक होगी।

    Share:

    बाबर आजम के जबरा फैन ने तोड़ीं सारी सीमाएं, मैदान पर जाकर अपने चहेते बल्लेबाज को किया हग

    Thu Feb 22 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम (powerful batsman babar azam)की फैन फॉलोइंग काफी है। जिस तरह विराट कोहली (like virat kohli)और रोहित शर्मा से मिलने के लिए फैंस मैदान (fans ground)पर पहुंच जाते हैं। उसी तरह बाबर आजम (Babar Azam)के साथ भी ऐसा होता आ रहा है। पाकिस्तान के इस बल्लेबाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved