उज्जैन। उज्जैन संसदीय क्षेत्र में सिर्फ 25 हजार 821 मतदाताओं को ही घर बैठे वोट करने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि उज्जैन संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 72 हजार 734 मतदाता हैं। इसमें करीब 80 से अधिक आयु वर्ग के 30 हजार मतदाता हैं। इनमें से उन्हीं मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी, जिनकी आयु 85 वर्ष से अधिक हो चुकी है। इस प्रकार उज्जैन संसदीय क्षेत्र में अब तक की स्थिति में 85 से 100 साल के बीच 12 हजार 724 मतदाता है, इसमें पुरुष 3931 और महिलाएँ 8793 हैं। इसके साथ ही उज्जैन में 13 हजार 97 दिव्यांग मतदाता हैं। इसके लिए हर क्षेत्र में टीम गठित कर घर घर जाकर आकड़े तैयार किए जाएँगे। प्रशासन के साथ राजनीतिक दल भी इसकी तैयारी में जुटेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved