गुना (Guna)! लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर एमपी में सियासी दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र (Guna-Shivpuri Lok Sabha constituency) में एक्टिव हो गए हैं। वह यहां से सांसद रह चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह हार गए थे। अब लोकसभा चुनाव 2024 से पहले वह फिर से एक्टिव हो गए हैं। ऐसे में अटकलें हैं कि वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि ऐसे सवालों को ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) टाल दे रहे हैं। उनका कहना है कि हम पूर्व में भी यहां एक्टिव रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ से गांव चलों की शुरुआत की है। वीडी शर्मा ने आवन गांव के मंदिर में सुंदरकांड किया और बूथ प्रभारियों के साथ बैठक भी की। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गढ़ में चुनावी शंखनाद करने के बाद वी डी शर्मा ने इलाके के लोगों के साथ चाय पर चर्चा की, किन्तु जब वीडी शर्मा से गुना लोकसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की दावेदारी को लेकर सवाल पूछा गया तो BJP अध्यक्ष ने चुप्पी साध ली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved