• img-fluid

    लोकसभा चुनाव 2024 : देश में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू, वोटिंग में अब तक त्रिपुरा आगे, जाने अन्‍य राज्‍यों का हाल

  • April 26, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) पर आज दूसरे चरण का मतदान (second phase voting) हो रहा है. इसके साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान किया जा रहा है. आज, केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

    18वीं लोकसभा चुनाव में आज होने वाले दूसरे फेज के मतदान के लिए 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर निर्वाचन आयोग पूरी तरह तैयार है. इसके लिए सुरक्षा और अन्य इंतजाम चाक-चौबंद किए गए हैं. कुल 16 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को मतगणना के बाद आएंगे.


    दूसरे फेज की वोटिंग में 9 बजें तक हुए मतदान के आंकड़े आ गए हैं. अब तक की वोटिंग में पश्चिम बंगाल सबसे आगे है. आइए आपको बताते हैं कि किस राज्य में अब तक कितने प्रतिशत मतदान हुआ है.
    1. त्रिपुरा- 16.65
    2. पश्चिम बंगाल- 15.68
    3. छत्तीसगढ़- 15.42
    4. मणिपुर- 14.80
    5. मध्य प्रदेश- 13.82
    6. केरल- 11.90
    7. राजस्थान- 11.77
    8. उत्तर प्रदेश- 11.67
    9. कर्नाटक- 9.21
    10. जम्मू-कश्मीर- 10.39
    11. असम- 9.15
    12. बिहार- 9.65
    13. महाराष्ट्र- 7.45

    द्रविड़-कुंबले ने किया मतदान
    क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले ने बेंगलुरु में मतदान किया. वहीं, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में वोट डाला है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में दूसरे फेज के तहत 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान जारी है.

    निर्मला सीतारमण ने किया मतदान
    केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में मतदान किया. वोटिंग के बाद उन्होंने कहा,’मैं चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर आएं और मतदान करें. मुझे लगता है कि यह स्पष्ट है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते हैं. वे अच्छी नीतियां, प्रगति और विकास चाहते हैं और इसीलिए वे ऐसा कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि पीएम मोदी अपना कार्यकाल जारी रखें.’

    इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के किया मतदान
    इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के BES पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया. बता दें कि दूसरे चरण में कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

    Share:

    पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों को प्रचार में आ रही दिक्‍कत, किसान संगठनों ने उम्मीदवारों को गांवों में जाने से रोका

    Fri Apr 26 , 2024
    चंडीगढ़ (Chandigarh) । पंजाब (Punjab) में भाजपा उम्मीदवारों (BJP candidates) को लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को लेकर प्रचार (Election Campaign) करने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। खासतौर से ग्रामीण हिस्सों में, जहां विभिन्न किसान संगठनों ने राज्य में केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवारों को आने की इजाजत नहीं देने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved