नई दिल्ली(New Delhi) । लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) के सातवें और अंतिम चरण (last stage)के लिए आज मतदान है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)समेत 904 उम्मीदवार मैदान (Candidate Field)में हैं। पीएम मोदी के लावा अंतिम चरण में कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद जैसे उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। एक जून को मतदान के बाद होने वाले एग्जिट पोल पर सबकी निगाहें होंगी।
अंतिम चरण में सात राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। वहीं, ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीट पर उपचुनाव एक साथ होंगे। 1 जून को सातवां चरण पूरा होने के साथ 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीट पर मतदान हो चुका है।
4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा: अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट से अपना दल(सोनेलाल) की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल ने वोट डालने के बाद एनडीए की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि मिर्ज़ापुर का आम निवासी एक बार फिर मुझे अपने अमूल्य वोट का आशीर्वाद देगा…4 जून को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। INDI गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएगा और तीसरी बार NDA की मजबूत सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनेगी।”
योगी ने किया मतदान का आह्वान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वोटिंग के बाद कहा, “लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। पिछले 2.5 महीने से अधिक समय से देश के अंदर आम जन की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जनता जनार्दन की अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न दलों ने जनता के सामने अपने-अपने मुद्दे रखे। अपनी सरकारों के समय के कार्य को रखें… आज 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने जो उत्साह दिखाया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं…”
जेपी नड्डा ने बिलासपुर में किया मतदान
हिमाचल प्रदेश में भी आज वोट डाले जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिलासपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
राघव चड्ढा ने लोगों से की वोटिंग की अपील
राघव चड्ढा ने वोट डालने के बाद कहा, “आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व है। आज अंतिम चरण का मतदान है। आज देशवासियों द्वारा दिया गया एक-एक वोट तय करेगा कि इस देश की दिशा और दशा क्या होगी…हमारे देश का लोकतंत्र कितना मजबूत होगा ये आज वोट की ताकत से देश की जनता तय करेगी। वोट देने का अधिकार बहुत लंबे संघर्ष के बाद देशवासियों को दिया गया। मैं आज विनती करता हूं कि वोट जरूर डालें।”
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और पंजाब में राघव चड्ढा ने डाले वोट
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गोरखपुर में भी वोट डाले जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब में वोट डाले हैं।उन्होंने आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, लखनौर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
1.09 लाख मतदान केंद्रों पर डाले जा रहे हैं वोट
चुनाव आयोग के मुताबिक, कुल 1.09 लाख मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। आयोग ने मतदाताओं से अधिक संख्या में वोट डालने का आह्वान किया है। वहीं 1 जून को शाम 6.30 बजे के बाद टीवी चैनल एग्जिट पोल डाटा और नतीजे चला सकेंगे।
कुल वोटर – 10.06 करोड़
पुरुष मतदाता – 5.24 करोड़
महिला मतदाता – 4.82 करोड़
थर्ड जेंडर मतदाता – 3,574
अमित शाह ने भी लोगों से वोट डालने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘आज चंडीगढ़ के मेरे बहन-भाई मतदान के लिए जाने वाले हैं। सभी मतदाता एक ऐसी सरकार के लिए बढ़-चढ़कर वोट करें, जो रोड, इंफ्रास्ट्रक्चर, टूरिज्म, टेक्नोलॉजी से लेकर हर क्षेत्र में देश के विकास को एक नई गति देने के विजन वाली हो। आपका एक-एक वोट चंडीगढ़ व देश का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करेगा।’
प्रधानमंत्री मोदी ने की वोटिंग की आपील
पीएम मोदी ने सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे। आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं।”
अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू
लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है। मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल सामने आने लगेंगे।
पहले छह चरणों में कितना प्रतिशत रहा मतदान
पहला – 66.14
दूसरा – 66.71
तीसरा – 65.68
चौथा – 69.16
पांचवां – 62.2
छठा- 63.36
पीएम मोदी सहित इनकी प्रतिष्ठा दांव पर
अंतिम और सातवें चरण में कई व्यक्तियों की प्रतिष्ठा साख पर होगी। इसमें कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल जैसे लोग शामिल हैं।
अब तक 486 सीटों पर मतदान संपन्न
1 जून को सातवें चरण के पूरा होने के साथ ही 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीट के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। मतगणना चार जून को होगी।
7 बजे शुरू होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार को मतदान होगा। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। सात राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। वहीं ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव एक साथ होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved