नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है तो तेजी से इसकी चर्चा होने लग गई। वो इसलिए कि सपा की दूसरी सूची में गाजीपुर (Ghazipur) से अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को टिकट दिया गया है। ये वही अफजाल अंसारी हैं, जिन्हें कुछ समय पहले गैंगस्टर एक्ट मामले में अदालत ने सजा सुनाई थी और फिर उन्हें अपनी सांसदी भी गंवानी पड़ी थी। वो गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई भी हैं। फिलहाल सपा की तरफ से टिकट मिलने पर अफजाल अंसारी के तेवर भी तल्ख हो चुके हैं। उन्होंने चुनावी मैदान में उतरने के लिए हुंकार भरी है।
लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की तरफ से टिकट मिलने के बाद अफजाल अंसारी ने एक बयान दिया और कहा कि वो जमीन बेचकर भी चुनाव लड़ेंगे। अफजाल अंसारी कहते हैं, ‘गाजीपुर की जनता इस बार हिसाब पूरा करेगी। इस बार बाप-दादाओं की जमीन बेचकर लड़ेंगे चुनाव।’
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘सरकारी मशीनरी के जरिए हमें लूटा गया। घर के महिलाओं को, हमारे बच्चों को सबको अपमानित किया गया, सबको लूटा गया। हमारे परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाया गया। हमें बर्बाद करने की कोशिश की गई। हमारे परिवार के लोगों को उग्रवादी कहा जाता है।’
इसके बाद अफजाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जहां से उन्हें अंतरिम राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने 2:1 के बहुमत के फैसले में अफजाल अंसारी की सजा को निलंबित कर दिया। साथ ही हाईकोर्ट को आदेश दिया कि अंसारी की आपराधिक अपील पर शीघ्रता से और 30 जून से पहले फैसला करने का प्रयास करे।
कौन हैं अफजाल अंसारी?
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्मे अफजाल अंसारी गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई हैं। उनके पिता सुभानुल्लाह अंसारी मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रह चुके हैं। अफजाल अंसारी ने कम्युनिस्ट पार्टी के साथ राजनीतिक सफर शुरू किया था। 1985 के विधानसभा चुनाव में उन्हें मुहम्मदाबाद से पहली बार जीत मिली और फिर लगातार जीतते चले गए। वो पांच बार विधायक रहे हैं, जबकि दो बार सांसद चुने गए।
2004 में गाजीपुर से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। 2009 और 2014 का चुनाव अफजाल अंसारी हार गए थे, लेकिन 2019 में बसपा के टिकट पर अफजाल अंसारी फिर से सांसद चुने गए थे। अभी समाजवादी पार्टी ने फिर से अफजाल अंसारी को टिकट देकर चुनावी मैदान में खड़ा कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved