भोपाल (Bhopal)। लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election-2024) के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार तीसरे चरण में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) नौ संसदीय क्षेत्रों (Nine Parliamentary Constituencies) के लिए दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की वापसी प्रक्रिया के बाद अब 127 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चुनाव मैदान (127 candidate election field) में हैं। नाम वापस लेने के अंतिम दिन सोमवार को 14 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।
अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों के लिए सोमवार को नाम निर्देशन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन था। नाम वापसी के बाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना में 15 अभ्यर्थी, क्रमांक-2 भिण्ड (अजा) में सात अभ्यर्थी, क्रमांक-3 ग्वालियर में 19 अभ्यर्थी, क्रमांक-4 गुना में 15 अभ्यर्थी, क्रमांक-5 सागर में 13 अभ्यर्थी, क्रमांक-18 विदिशा में 13 अभ्यर्थी, क्रमांक-19 भोपाल में 22 अभ्यर्थी, क्रमांक-20 राजगढ़ में 15 अभ्यर्थी एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-29 बैतूल (अजजा) में आठ अभ्यर्थी चुनाव मैदान में रह गये हैं।
राजन ने बताया कि इन अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती है। तीसरे चरण के लिए मंगलवार, 07 मई को मतदान होगा। मतगणना 04 जून को होगी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-1 मुरैना में एक अभ्यर्थी, क्रमांक-2 भिण्ड (अजा) में एक अभ्यर्थी, क्रमांक-3 ग्वालियर में दो अभ्यर्थियों, क्रमांक-4 गुना में दो अभ्यर्थियों, क्रमांक-5 सागर में एक अभ्यर्थी, क्रमांक-18 विदिशा में तीन अभ्यर्थियों, क्रमांक-19 भोपाल में तीन अभ्यर्थियों एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-29 बैतूल (अजजा) में एक अभ्यर्थी ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved