नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 2024 के शुरुआती ट्रेंड्स (Trends) में NDA 290+ सीटों (Seats) पर आगे चल रही है. यानी बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. बीजेपी (BJP) अकेले 251 सीटों पर लीड कर रही है. दूसरी तरफ विपक्षी इंडिया गठबंधन (India Alliance) भी 19+ सीटों पर आगे चल रहा है. जिसमें अकेले कांग्रेस (Congress) 84+ सीटों पर लीड कर रही है.
ट्रेंड्स में इंडिया गठबंधन भले ही बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर नजर आ रहा हो, लेकिन कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले उसकी सीटें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. पिछली बार कांग्रेस कुल 52 सीटों पर सिमट गई थी. इस बार वह और सीटें हासिल करती नजर आ रही है.
शुरुआती ट्रेंड्स को देखें तो पता लगता है कि कांग्रेस अपना पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. मोदी लहर के बाद सर्वाधिक सीटें हासिल करती दिख रही है. 2014 में तो पार्टी 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई थी. सिर्फ 44 सीटों पर सिमट गई थी. 2019 में थोड़ा अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 52 सीटों तक ही पहुंच पाई.
विपक्षी इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में अच्छा करता दिखाई दे रहा है. सुबह 09.00 बजे तक के ट्रेंडस में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से इंडिया गठबंधन 33 पर लीड कर रही है. यानी इंडिया गठबंधन के लिए शुरुआती रुझान उत्साह देने वाले हैं. क्योंकि इस बार वह पिछली बार बेहतर करती लग रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved