• img-fluid

    Lok Sabha Election: मिशन मोड में आई BJP, इस बार भी 300 पार का लक्ष्य

  • February 19, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में करीब एक साल का ही वक्त बचा रह गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) तीसरी बार सरकार बनाने के लिए मिशन मोड में लग गई है। मिशन 2024 (mission 2024) के तहत बीजेपी ने एक बार फिर से 300 के पार का लक्ष्य रखा है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 2024 में कितनी सीट जीतेगी, ये समझने के लिए पिछले छह महीने में अलग-अलग तीन सर्वे (different survey) के आंकड़े आपके सामने रख रहे हैं।

    हाल ही में लोकसभा चुनाव में जनता का मिजाज समझने के लिए मूड ऑफ द नेशन नाम से सर्वे किया गया था। इसमें 1 लाख 39 हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को लेकर क्या माहौल है, इसे बताने के लिए यह सबसे ताजा सर्वे है. इसके आंकड़ों का हम विश्लेषण करेंगे, लेकिन उसके पहले दो अन्य सर्वे के आंकड़े देख लीजिए।


    छह महीने पहले के सर्वे
    मूड ऑफ द नेशन सर्वे हर छह महीने पर होता है। अगस्त 2022 में जारी किए गए सर्वे में बीजेपी को 283 सीट मिलने का अनुमान जाहिर किया था. इसी सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 307 सीट मिलती दिखाई गई थी. 2019 के मुकाबले देखें तो बीजेपी की 20 सीटें कम हुई हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अकेले 303 सीट हासिल हुई थी।

    अब आते हैं छह महीने पहले ही किए गए सर्वे नंबर 2 पर। ऑल इंडिया हुए इस सर्वे को मैटराइज ने कराया था। जुलाई 2022 में हुए इस सर्वे में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 326 सीट मिलती दिखाई दे रही है। यानी बीजेपी को बहुमत से 54 सीटें ज्यादा मिल रही हैं. वहीं, 2019 से तुलना करें तो भी बीजेपी को 23 सीटों का फायदा हो रहा है।

    ताजा सर्वे के आंकड़े
    अब देखते हैं जनवरी 2023 में जारी हुए सर्वे के आंकड़े को. सी वोटर के इस सर्वे के अनुसार, अगर आज चुनाव होते हैं तो एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. हालांकि, इस सर्वे में एनडीए की कुल सीटें 300 के नीचे 298 पर आ गई हैं। बीजेपी को अकेले 284 सीट मिलने का अनुमान जाहिर किया गया है। सी वोटर के ही छह महीने पहले के सर्वे से तुलना करें तो बीजेपी की एक सीट बढ़ी है। हालांकि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को नुकसान हुआ है।

    तीन सर्वे के नतीजों को देखें तो ये साफ नजर आता है कि सरकार बनाने की रेस में बीजेपी सबसे आगे है. 300 सीटों को पार करने की बात करें तो दो सर्वे बीजेपी को 300 के नीचे रख रहे हैं, जबकि एक सर्वे ही उन्हें इसके पार पहुंचाता दिखा रहा है. ये आंकड़ें बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की टेंशन बढ़ा सकते हैं। फिलहाल, ये सर्वे है और अभी चुनाव में एक साल का वक्त है. ऐसे में अभी कई नए समीकरण बन सकते हैं।

    Share:

    फरवरी में ही मार्च जैसा तापमान, दिल्ली समेत कई राज्यों में दिखने लगा गर्मी का असर

    Sun Feb 19 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । देश में फरवरी महीने (february month) में ही मौसम का मिजाज मार्च जैसा हो चला है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार देश के सात राज्यों में पारे की चाल मार्च मध्य में रहने वाले तापमान के बराबर है। ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में वर्ष 1918 से 2000 के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved