• img-fluid

    Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के दो सीट से चुनाव लड़ने पर क्या बोली वायनाड की जनता

  • May 05, 2024


    तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उत्तर प्रदेश (UP) की रायबरेली (Rae Bareilly) लोकसभा (Lok Sabha ) सीट से चुनाव लड़ने के फैसले पर केरल (Kerala) के वायनाड की जनता की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। राहुल के दो सीटों पर चुनाव लड़ने पर लोगों ने मिला-जुला रिएक्शन दिया।


    रायबरेली से चुनाव लड़ना गलत नहीं…
    बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव हुए था और अब वहां के लोगों ने कहा कि राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ना गलत नहीं है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उनका ये कदम गलत है।

    खाली कर सकते हैं वायनाड सीट
    समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, वायनाड में एक सड़क किनारे की दुकान पर एक व्यक्ति ने कहा कि राहुल गांधी के दो सीटों से चुनाव लड़ने के फैसले में कुछ भी गलत नहीं है। वह इंडी गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं और इसलिए इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जबकि दूसरे ने कहा कि अगर वह दोनों सीटों से जीतते हैं, तो सबसे अधिक संभावना है कि वह वायनाड सीट खाली कर देंगे, लेकिन अगर वह ऐसा करते हैं तो यह हमें अच्छा नहीं लगेगा।

    आईयूएमएल नेता बोले- हमने ही किया था अनुरोध
    हालांकि, अनुभवी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) नेता पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि रायबरेली से चुनाव लड़ने के उनके फैसले में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने भी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से अनुरोध किया था कि राहुल को वायनाड के अलावा एक और सीट से चुनाव लड़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भी पहले दो सीटों से चुनाव लड़ा था।

    बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 का चुनाव वायनाड से जीता था, लेकिन उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट हार गए थे। इस बार वायनाड में उनका मुकाबला सीपीआई नेता एनी राजा और राज्य बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन से था।

    Share:

    Gaza स्थायी युद्धविराम पर इजरायल का रुख सकारात्मक, हमास शुरू कर सकता है महिला बंधकों की रिहाई

    Sun May 5 , 2024
    तेल अवीव। स्थायी युद्धविराम पर इजरायल (Israel) के समझौते का रुख दिखाने से गाजा (Gaza) में शांति (Calmness) की संभावना पैदा हुई है। मिस्त्र (egypt) की राजधानी काहिरा (kaahira)में चल रही वार्ता में शनिवार को इजरायली अधिकारियों के रुख से ऐसा प्रतीत हुआ। गाजा में 128 इजरायली नागरिकों को बंधक बनाए हमास (Hamas) की गाजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved