img-fluid

Lok Sabha Election 2024 : 6 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 सीटों पर वोटिंग, मतदान के बीच बंगाल में हिंसा

May 25, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi)। छह राज्यों (six states)और दो केंद्र शासित प्रदेशों (union territories)के 58 लोकसभा सीटों (lok sabha seats)पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू (Voting begins)हो चुकी है। पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी(voter’s tally) कतारें हैं। तपती गर्मी के कारण सुबह-सुबह वोट डालने की होर मची हुई। आज जिव 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें दिल्ली की सभी 7 सीटें भी शामिल हैं। इसके अलाव, उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं। छठे चरण में ओडिशा की 6 सीटों, झारखंड की 4 सीटों और जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ मतदाता 889 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।


दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर शनिवार को 1.52 करोड़ से अधिक मतदाता 13637 बूथ पर अपनी पसंद का सांसद चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी के अलग-अलग हिस्सों से पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हुईं। एक लाख तीन हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मतदान कार्य में लगाया है। भीषण गर्मी चुनौती भीषण गर्मी के कारण चुनाव आयोग के सामने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ाने की भी चुनौती रहेगी। 12 मई 2019 को हुए बीते लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस दिन अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस रहा था। सीट वार बात करें तो नई दिल्ली सीट पर सबसे कम 56.87 फीसदी मतदान हुआ था।

पश्चिम बंगाल में मतदान से पहले हिंसा

पश्चिम बंगाल में मतदान से पहले ही हिंसा की खबर है। शुक्रवार की रात तामलुक लोकसभा क्षेत्र में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। टीएमसी ने बीजेपी पर हत्या का आरोप लगाया है। विस्तार से पढ़ें….

शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने डाला वोट

दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अपना वोट डालने के लिए सीवान के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं। RJD ने यहां से अवध बिहारी चौधरी और जदयू ने विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा, “मैं हरियाणा के लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील करता हूं और उन्हें बड़ी संख्या में बाहर आकर मतदान करना चाहिए। हरियाणा सभी 10 लोकसभा सीटें बीजेपी को देगा। वहीं, करनाल की एक विधानसभा सीट भी देगा। हम पीएम मोदी को मजबूत करेंगे।”
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दिल्ली में छठे चरण के लिए वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा, “हमने अभी-अभी अपना वोट डाला है और मैं इस बूथ पर पहला पुरुष मतदाता था। हम चाहते हैं कि लोग बाहर आएं और अपना वोट डालें क्योंकि यह देश के लिए एक निर्णायक क्षण है।”

पीएम मोदी ने की लोगों से वोट डालने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है। माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।”

वोट डालने से पहले झंडेवालन मंदिर पहुंची बांसुरी स्वराज

नई दिल्ली से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस सीट से आप ने सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है। बांसुरी स्वराज ने पूजा के बाद कहा, “आज लोकतंत्र का महापर्व है। मैं लोगों से अपील करना चाहती हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। मैं यहां झंडेवाली माता का आशीर्वाद लेने आई हूं और फिर वोट डालूंगी।”

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने इस सीट से दिव्यांशु बुद्धिराजा को मैदान में उतारा है।

लोकसभा के छठे चरण के लिए वोटिंग शुरू

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में कुल 889 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें तीन पूर्व मुख्यमंत्री और तीन केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, 11.13 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिला और 5120 ट्रांस जेंडर मतदाता होंगे।

इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

छठे चरण में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल , भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा, भोजपुरी कलाकार एवं सांसद मनोज तिवारी, भोजपुरी गायक एवं भाजपा उम्मीदवार निरहुआ, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीतसिंह, राज बब्बर, धर्मेन्द्र यादव, कन्हैया कुमार, दीपेंद्र हुड्डा समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जायेगा।

आज बहाना न बनाएं, मतदान करें

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग हरसंभव कदम उठा रहा है। आयोग की ओर से दिल्लीवालों के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिनमें लिखा है, ‘देश के लिए कुछ करने का मौका जाने ना दें। मतदान के दिन कोई बहाना नहीं। गर्व के साथ अपना वोट करें और लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में शामिल हों। वोटिंग से जुड़ी हर दिक्कत के लिए elections24.eci. gov.in पर जाएं।’

तपती दिल्ली में आज पड़ेंगे वोट

झुलसाने वाली गर्मी के बीच लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली, यूपी और हरियाणा समेत आठ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 58 सीटों पर शनिवार को मतदान होगा। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ मतदाता 889 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Share:

ट्रेन को बनाया राकेट, रेलवे ने लिया लोको पायलट पर एक्शन

Sat May 25 , 2024
नई दिल्ली. भारतीय रेल (Indian Rail) से लोगों को हमेशा ही एक शिकायत रहती है. और वह ये कि अक्सर ही ट्रेनें अक्सर ही लेट रहती हैं. कई-कई बार तो ट्रेन घंटों की देरी से पहुंचती है, लेकिन यहां एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां ट्रेन के लोको पायलट (loco pilot)  और को पायलट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved