• img-fluid

    Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Voting: एमपी में खजुराहो, टीकमगढ़ समेत 6 और छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव समेत 3 सीटों पर मतदान

  • April 26, 2024

    नई दिल्‍ली(New Delhi) । लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) में आज दूसरे चरण का मतदान (phase voting)है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)की 6 और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)की 3 सीटों पर वोटिंग (Voting)हो रही है. मध्य प्रदेश में खजुराहो, सतना, टीकमगढ़, रीवा, दमोह, होशंगाबाद सीट पर चुनाव हो रहा है. कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें तीन सीटें बुंदेलखंड की, दो सीटें विंध्य की, एक सीट मध्य भारत की है. छह सीटों पर 1 करोड़ 11 लाख वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. खजुराहो से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक की प्रतिष्ठा दांव पर है.

    इसी तरह, छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव, कांकेर, महासमुंद में दूसरे चरण में चुनाव हो रहा है. तीनों सीटों पर तीन महिला समेत कुल 41 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें सबसे ज्यादा 17 उम्मीदवार महासमुंद लोकसभा सीट पर हैं. जबकि राजनांदगांव में 15 और कांकेर में 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. तीनों सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 52 लाख 84 हजार 938 मतदान तय करेंगे. खास बात ये है कि कांकेर में कोई महिला चुनाव नहीं लड़ रही है. जबकि महासमुंद में एक और राजनांदगांव में दो महिला उम्मीदवार मैदान में हैं. राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की प्रतिष्ठा दांव पर है. उनका मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय से है. जानिए चुनाव से जुड़े अपडेट्स…


    छत्तीसगढ़ की तीन सीटों पर मतदान

    छत्तीसगढ़ की तीन सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान शुरू हो गया है. 2019 में इन सभी पर क्लीन स्वीप किया था. बीजेपी को 49 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे. कांग्रेस ने 44 प्रतिशत वोट हासिल किए थे.

    MP: छह सीटों पर 12822 पोलिंग बूथ

    टीकमगढ़ (एससी) सीट से कुल सात उम्मीदवार, दमोह, रीवा और खजुराहो में 14-14 और होशंगाबाद में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. दूसरे चरण में 58,13,410 पुरुष, 53,12,025 महिला और 163 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. छह निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12,822 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

    MP में कौन-किसके सामने उम्मीदवार

    मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ (एससी) सीट से चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के पंकज अहिरवार से है. खजुराहो से मौजूदा सांसद और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार आरबी प्रजापति हैं. प्रजापति रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से हैं. सतना में बीजेपी के मौजूदा सांसद गणेश सिंह और कांग्रेस नेता सिद्धार्थ कुशवाह आमने-सामने हैं. दमोह में मुख्य मुकाबला भाजपा के राहुल सिंह लोधी और उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के तरबर सिंह लोधी के बीच है. रीवा में भाजपा के मौजूदा सांसद जनार्दन मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस की नीलम मिश्रा से है, जबकि होशंगाबाद में मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा से दर्शन सिंह और कांग्रेस के संजय शर्मा के बीच मुकाबला है.

    MP की इन सीटों पर वोटिंग

    दूसरे चरण में टीकमगढ़ (एससी), दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है, जो 55 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करते हैं. पीएम मोदी के अलावा, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के लिए प्रचार किया. कांग्रेस के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने प्रचार का नेतृत्व किया.

    2019 में बीजेपी ने जीती थीं MP की 28 सीटें

    लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है. 2019 के आम चुनावों में मप्र की 29 सीटों में से 28 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. सिर्फ सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस के खाते में आई थी. इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार अभियान की कमान संभाली और दमोह और पिपरिया में चुनावी रैलियां कीं. पीएम ने ‘अबकी बार 400 पार’ जैसे नारे और ‘मोदी की गारंटी’ देकर लोगों को बीजेपी के पक्ष में लामबंद करने की कोशिश की. दूसरी ओर कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार में ‘संविधान को खतरा’ मुख्य मुद्दा बनाया. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतदाताओं से कहा कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो लोकतंत्र ख़त्म कर देगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी अस्वस्थ होने के कारण सतना में एक रैली में शामिल नहीं हो सके.

    Share:

    PM मोदी की आज UP-बिहार और बंगाल में ताबड़तोड़ रैलियां, जानें अमित शाह-राहुल की कहां जनसभा?

    Fri Apr 26 , 2024
      नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दूसरे चरण के लिए आज यानी शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर सुबह से ही वोटिंग जारी है. लोकसभा के दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच आज पीएम मोदी (PM Modi) तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved